पंस के घर सहित दो मकानों में चोरी
चोरों ने नकदी सहित लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बिल्लौरी गांव में चोरों ने मंगलवार की रात दो अलग-अलग घरों की खिड़की तोड़कर नगद राशि, आभूषण सहित लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह टाउन थाना […]
चोरों ने नकदी सहित लाखों की संपत्ति पर किया हाथ साफ
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बिल्लौरी गांव में चोरों ने मंगलवार की रात दो अलग-अलग घरों की खिड़की तोड़कर नगद राशि, आभूषण सहित लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार की सुबह टाउन थाना की पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि मंगलवार की रात बिल्लौरी पंचायत के पंसस टनटन राम के घर की खिड़की तोड़कर चोरों ने नगद राशि समेत लगभग 50 हजार रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली.
वहीं गांव के अवधेश यादव के घर की खिड़की तोड़ 25 हजार नगद, गहने जेवरात समेत लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में पीड़ितों के द्वारा टाउन थाना में आवेदन दिया गया है.इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिखरी मूर्तियां संरक्षित कर रहा जिला प्रशासन