पति के लाइसेंसी पिस्टल से चली गोली से पत्नी घायल

लखीसराय : पति की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक निकली गोली पत्नी को लगने से पत्नी घायल हो गयी. गोली महिला के बायीं पैर को आर-पार कर दाहिना पैर में जा अटकी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़हिया के जैतपुर निवासी सह लखीसराय स्थित कार्यानंद नगर में किराये के मकान में रहने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2018 5:48 AM

लखीसराय : पति की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक निकली गोली पत्नी को लगने से पत्नी घायल हो गयी. गोली महिला के बायीं पैर को आर-पार कर दाहिना पैर में जा अटकी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़हिया के जैतपुर निवासी सह लखीसराय स्थित कार्यानंद नगर में किराये के मकान में रहने वाले आर्मी जवान लक्ष्मण कुमार का लाइसेंसी पिस्टल घर में रखा हुआ था. जिससे अचानक गोली चल गयी और आर्मी जवान की पत्नी राखी कुमारी के पैर में जा लगी.

घर के सदस्य पिस्टल से कैसे गोली चली इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी देने से बचते रहे. गोली चलते ही आनन-फानन में बगल के फ्लैट के लोग दौड़े अंदर आये और घायल राखी को उठाकर तत्काल चितरंजन रोड स्थित थाना चौक स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घर सफाई के दौरान पिस्टल को इधर से उधर रखने के क्रम में अचानक चल गयी. चिकित्सक के अनुसार घायल महिला खतरे से बाहर है. लक्ष्मण कुमार आर्मी जवान मूलरूप से बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव का रहने वाला है तथा लखीसराय नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 स्थित पश्चिमी कार्यानंद नगर में किराए के मकान में रहता है.

Next Article

Exit mobile version