राष्ट्रीय लोक अदालत में 1149 मामलों का हुआ निष्पादन

व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:24 PM

लखीसराय. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर जिला सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा जिलाधिकारी रजनीकांत एवं यातायात डीएसपी सह प्रभारी एसपी सुचित्रा कुमारी समेत अन्य अधिकारियों सहित लोक अदालत में पहुंची महिलाओं के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. लोक अदालत में कुल 12 बेंच पर विभिन्न मामले को लेकर सुनवाई की गयी. सुनवाई के बाद आपसी सहमति से मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में कुल 14 हजार 628 मामला दर्ज किया गया. जिसमें 1149 मामलों का निष्पादन कर एक करोड़ 70 लाख आठ हजार 150 रुपये का सेटलमेंट राशि प्राप्त किया गया. जिसमें प्री लिटिगेशन केस में कुल 11 हजार 698 केस दर्ज हुआ. जिसमें 431 केस का निष्पादन किया गया. जिसमें एक करोड़ 16 लाख 27 हजार 950 सौ रुपये का सेटलमेंट राशि प्राप्त हुआ. सबसे अधिक बैंक की रिकवरी केस दर्ज किये गये हैं. 11436 केस में 428 का निष्पादन करते हुए एक करोड़ 16 लाख 24 हजार 850 रुपये के सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई है. वहीं बीएसएनएल संबंधित 262 केस में तीन का निष्पादन करते हुए 31 सौ रुपये की सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई है. जबकि एमएसिटी में 26 केस में आठ निष्पादन करते हुए 49 लाख 60 हजार रुपये की सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई है. शादी विवाह के 18 में एक मामले का निष्पादन कर पांच रुपये, मजदूर संबंधित केस भी प्राप्त किये गये हैं, लेकिन इसमें कोई सेटलमेंट राशि प्राप्त नहीं हुई है. वहीं ग्राम कचहरी के 95 में पांच केस का निष्पादन करते हुए कोई राशि प्राप्त नहीं हुई. वहीं अन्य में क्रिमिनल कंपाउंड के 2210 में 160 का निष्पादन करते हुए दो लाख 22 हजार की सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई है. इसके अलावा रेलवे एक्ट के तहत 585 में 545 केस का निष्पादन करते हुए एक लाख 97 हजार की सेटलमेंट राशि प्राप्त हुई है. बेंच नंबर एक पर एडीजे पंचम संदीप सिंह, बेंच नंबर दो पर एडीजे थ्री राजीव कुमार मिश्रा, बेंच नंबर तीन पर एडीजे टू नरेंद्र कुमार यादव, बेंच नंबर चार पर एसीजेएम वन नितेश कुमार पंजियार, बेंच नंबर पांच पर एसीजेएम रेल कुंदन कुमार गुप्ता, बैंच छह पर जुडिशियल मजिस्ट्रेट वन स्वाति सिंह, बेंच नंबर सात पर धाजला शबीहा समेत सभी 12 बेंच पर जुडिशल मेंबर के साथ अधिवक्ता धनंजय कुमार, रोहणी दास, राजेश कुमार, सुरेंद्र शहर, मनीष कुमार, चंदन कुमार, शिवेश कुमार, मुकेश कुमार, प्रभाकर कुमार, सुजीत कुमार, इस्माइल कुमार, रंजीत कुमार, विकास कुमार, मेघा कुमारी, राखी कुमारी, जयदेव कुमार, विक्की कुमार समेत दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version