लखीसराय : बिहार में विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं रह गया है. उक्त बातें बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह ललन द्वारा लखीसराय एक दिवसीय दौरा पर जिला अतिथि गृह में अल्पावास के दौरान कही. विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के द्वारा हाल के विदेश यात्रा पर किये गए कटाक्ष के जबाव में मंत्री श्री ललन ने प्रश्नचिह्न खड़ा करते हुए कही. उन्होंने कहा कि जिस समय श्री यादव लोक निर्माण मंत्री थे, उस समय जापान किस लिए गए थे. जापान से क्या लेकर आये.
पटना से बिहारशरीफ बरबीघा के रास्ते लखीसराय जिला अतिथि गृह पहुंचने पर मंत्री श्री सिंह ने जिलाधिकारी अमित कुमार व पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के साथ आसन्न लाली पहाड़ी पर चल रहे खुदाई को लेकर तथा मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारी को लेकर विचार विमर्श करते हुए अद्यतन जानकारी प्राप्त की. वहीं अतिशीघ्र लखीसराय बायपास को पूरा किये जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही किऊल नदी पर बन रहे कुंदर बराज की भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की. ऐसे भी मंत्री श्री ललन का जब जब भी लखीसराय कार्यक्रम या दौरा होता है दृष्टिकोण बहुउद्देशीय रहता है.

