115 लीटर शराब व बियर जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

छापेमारी और धर-पकड़ अभियान के दौरान विभिन्न जगहों से 115 लीटर देसी-विदेशी शराब और लावारिस अवस्था में बियर बरामद की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:15 PM

लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने को लेकर सतत प्रयासरत उत्पाद विभाग को लगातार सफलता भी प्राप्त होती रही है. गुरुवार की शाम से शुक्रवार तक उत्पाद पुलिस की तरफ से की गयी छापेमारी और धर-पकड़ अभियान के दौरान विभिन्न जगहों से 115 लीटर देसी-विदेशी शराब और लावारिस अवस्था में बियर बरामद की गयी है. जबकि तीन तस्कर और दो पियक्कड़ को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं एक शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के अशोक धाम हॉल्ट के समीप से लावारिस अवस्था में 60 लीटर अवैध बियर बरामद किया गया है. संभवतः इसे ट्रेन से फेंक ठिकाने लगाने का प्रयास किया जा रहा था. पुलिस की भनक पाकर तस्कर भागने में सफल रहे. इधर, कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड में छापेमारी के दौरान 10.080 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ नया बाजार कवैया रोड वार्ड 25 के तरुण प्रसाद राम के पुत्र राकेश कुमार शराब तस्करी को लेकर पकड़ा गया. जबकि इसी रोड में से नया बाजार कवैया वार्ड 27 के स्व शेखो चौधरी के पुत्र महुआ शराब तस्कर बीरबल चौधरी को 30 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के मानो इंग्लिश से शराब तस्कर चंदू बिंद की पत्नी सबूजा देवी को 14.775 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि इसका पति चंदू भागने में सफल रहा. इधर, कजरा थाना क्षेत्र के एसएसबी कैंप के समीप चेकिंग अभियान के दौरान कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर ग्रामवासी ब्रह्मदेव पंडित के पुत्र पिंटू कुमार एवं मदनपुर के जोगिंदर राम के पुत्र विक्रम राम को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. इन सभी मामलों को लेकर उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए सभी को भेजा गया है.

पुलिस ने 75 लीटर महुआ शराब किया जब्त, तस्कर फरार

सूर्यगढ़ा. पीरीबाजार थाना के पुलिस ने खुद्दीवन गांव से 75 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. पुलिस की भनक मिलते ही दो शराब तस्कर फरार हो गया. मामले को लेकर एएसआई हरेंद्र सिंह यादव के लिखित बयान पर पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 97/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कियी गयी है.

अवगिल गांव से नशे की हालत में एक व्यक्ति गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. मेदनीचौकी पुलिस ने अवगिल गांव से इसी गांव के रहने वाले बिनो रजक के पुत्र नीरज कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. मामले को लेकर एसआइ सुदर्शन बिंद के लिखित बयान पर मेदनीचौकी थाना में कांड संख्या 168/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शुक्रवार को पुलिस ने शराबी को कोर्ट में पेशी के लिए लखीसराय भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version