नक्सलियों के खिलाफ अभियान को ले सीआरपीएफ आइजी ने की बैठक
हाईस्कूल नरोत्तमपुर में सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के अधिकािरयों की हुई बैठकप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ […]
हाईस्कूल नरोत्तमपुर में सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के अधिकािरयों की हुई बैठक
नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान की
ली जानकारी
लखीसराय : सीआरपीएफ के बिहार सेक्टर की आइजी चारू सिंह ने गुरुवार को कजरा थाना क्षेत्र के उच्च विद्यालय नरोत्तमपुर में बने सीआरपीएफ कैंप में जिले में तैनात सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन के पदाधिकारियों एवं जिला पुलिस के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिले के नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सली गतिविधियों पर चर्चा करते हुए नक्सलियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान की जानकारी ली गयी. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सीआरपीएफ, कोबरा व जिला पुलिस के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए नक्सल गतिविधि चलाने, नक्सलियों की गतिविधि की जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया गया.
बैठक के दौरान तीनों बलों को नक्सलियों के खिलाफ कारगर अभियान चलाने पर बल देने को कहा गया. हालांकि इस संबंध में कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बताने से बचते रहे. बैठक में सीआरपीएफ के डीआइजी एचएच माल, कमांडेंट करण राय, राकेश चौधरी, लखीसराय के पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा, एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय आदि शामिल थे.