बोलेरो पलट जाने से उसपर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर एनएच 80 से अशोक धाम जाने वाली सड़क मार्ग के पास बीती रात एक अनियंत्रित बोलेरो पलट जाने से उसपर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 6:33 AM

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर एनएच 80 से अशोक धाम जाने वाली सड़क मार्ग के पास बीती रात एक अनियंत्रित बोलेरो पलट जाने से उसपर सवार आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने इलाज कर विशेष उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया.

जानकारी के अनुसार बेगूसराय जिला के बेगरी गांव से अशोक धाम में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो (बीआर 09एम-4840) से आ रहा था कि अशोक धाम जाने वाली सड़क बालगुदर गांव के पास चालक की आंख लग गयी और वह अनियंत्रित हो गया, जिससे वाहन गड्ढे में पलट गयी. वाहन पलटने से उसपर सवार करदेव पासवान के पुत्र आनंद कुमार, गोवर्धन पासवान के पुत्र गौरव कुमार, भूषण सिंह के पुत्र रितेश सिंह, विजय पासवान के पुत्र कमल कुमार, रामाश्रेय पासवान के पुत्र रामप्रवेश पासवान, रामप्रवेश पासवान के पुत्र रौशन कुमार, ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र विवेकानंद कुमार व मुक्तानंद पासवान के पुत्र मुकेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version