12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंधी में झोपड़ी गिरी, दबने से किसान की मौत, भारी नुकसान

लखीसराय : प्राकृतिक आपदा के सामने मनुष्य का कुछ नहीं चलता है. विगत गुरुवार की मध्य रात्रि को एकाएक मौसम ने अंगराई ली और तेज आंधी ,पानी एवं ओले पड़ने लगे. जिससे जिले के वीरुपुर थाना क्षेत्र के वीरुपुर गांव में 58 वर्षीय रामचंद्र महतो का आम बगीचा में झोपड़ी गिर जाने से मौत हो […]

लखीसराय : प्राकृतिक आपदा के सामने मनुष्य का कुछ नहीं चलता है. विगत गुरुवार की मध्य रात्रि को एकाएक मौसम ने अंगराई ली और तेज आंधी ,पानी एवं ओले पड़ने लगे. जिससे जिले के वीरुपुर थाना क्षेत्र के वीरुपुर गांव में 58 वर्षीय रामचंद्र महतो का आम बगीचा में झोपड़ी गिर जाने से मौत हो गयी. जबकि आम व सब्जी उत्पादक किसानों का आम गिर जाने से लाखों रुपये की क्षति पहुंचने का अनुमान है.
हालांकि आंधी पानी पूरे जिला में आयी वहीं ओला सिर्फ बड़हिया प्रखंड में पड़ा. 11:30 बजे रात को एकाएक तेज आंधी तूफान व बारिश होने से कई झोपड़ी उजड़ गयी. इसी क्रम में वीरुपुर में आम बगीचा में झोपड़ी में सोये रामचंद्र महतो की मौत हो गयी. वहीं आम के टिकोले चोटिल हो जाने से जमीन पर गिर गये. इसके अलावे सब्जी उत्पादक किसान को भी काफी नुकसान पहुंचा है. आम उत्पादक किसान समीर कुमार, नवीन सिंह,मनोज कुमार, मूसो राम आदि ने बताया कि इस बार आम का मंजर देख कर खुशी हो रही थी. लेकिन आंधी तूफान ने सारे मंसूबे पर पानी फेर दिया. सब्जी उत्पादक किसान शशि कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि वे लोग सब्जी उत्पादन करते हैं लेकिन सब्जी पर प्रकृति की मार पर गयी. जिससे किसान बर्बाद हो गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें