जनता ने जाति-धर्म व परिवारवाद की राजनीति को खारिज किया

लखीसराय : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गंठबंधन की बेमिशाल कामयाबी के लिए पूरे देश व सूबे की जनता धन्यवाद की पात्र है. उक्त बातें भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य अमित सागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि पहली बार देश की जनता ने जाति धर्म परिवारवाद की राजनीति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2014 6:35 AM

लखीसराय : नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गंठबंधन की बेमिशाल कामयाबी के लिए पूरे देश व सूबे की जनता धन्यवाद की पात्र है. उक्त बातें भाजपा नेता सह जिला परिषद सदस्य अमित सागर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही. उन्होंने कहा कि पहली बार देश की जनता ने जाति धर्म परिवारवाद की राजनीति को खारिज कर विकास को चुना है. राजग के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकास की प्रतीक बन चुके हैं. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते पिछले 14 वर्षो में सूबे की कायाकल्प कर डाली.

देश की जनता विकास चाहती है और नरेंद्र मोदी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही है. बिहार में जाति की राजनीति करने वाला दल को इस चुनाव में मुंह की खानी पड़ी. मुंगेर संसदीय क्षेत्र से राजग प्रत्याशी वीणा देवी को एक लाख से अधिक मतों से हुई जीत पर उन्होंने क्षेत्र की जनता का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नरेंद्र मोदी के प्रति इसे विश्वास की जीत बताया. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे पर अपनी प्रतिक्रिया में जिला पार्षद ने कहा कि नरेंद्र मोदी को मिली बेमिशाल कामयाबी से नीतीश जी हड़बड़ा गये हैं. बिहार की जनता ने उन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया है. इधर भाजपा के सूर्यगढ़ा मंडल अध्यक्ष नीलांबर झा ने राजग की कामयाबी पर कहा कि पूरे देश में नरेंद्र मोदी की हवा चल रही है. जनता ने उन्हें उम्मीद से अधिक सीटों पर कामयाबी दी है.

राजग देश की जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरेगा. गुजरात की भांति ही अब नरेंद्र मोदी के अगुवाई में देश का भी चतुर्दिक विकास होगा. देश को एक मजबूत नेतृत्व की आवश्यकता थी जो उसे मिला भाजपा नेता सह श्रीकिशुन पंचायत के मुखिया श्याम सुंदर पांडेय के मुताबिक देश की जनता भ्रष्टाचार, महंगाई, लूट खसोट से पूरी तरह ऊब चुकी है. यह जनादेश देश को एक मजबूत सरकार देगा. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में देश का तेजी से विकास होगा. भाजपा नेता अमरजीत पटेल के मुताबिक यह जीत विकास की जीत है. इस देश की जनता ने विकास के प्रतीक बन चुके भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति गहरी आस्था जतायी है. लंबे समय बाद देश को एक सशक्त नेतृत्व मिला है.

Next Article

Exit mobile version