बिहार : लखीसराय में भाजपा नेत्री के पुत्र की गोली मारकर हत्या, घर के ठीक सामने दिया गया वारदात को अंजाम
लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के कजरा में नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसवा पंचायत के बेनीपुर गांव के बगीचे में मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेनीपुर गांव के निवासी चंद्रदेव तांती सह भाजपा के महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री मीना देवी के […]
लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के कजरा में नक्सल प्रभावित पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कसवा पंचायत के बेनीपुर गांव के बगीचे में मंगलवार की सुबह पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान बेनीपुर गांव के निवासी चंद्रदेव तांती सह भाजपा के महिला प्रकोष्ठ की जिला मंत्री मीना देवी के 18 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार के रूप में की गयी.
बताया जाता है कि मंगलवार के अहले सुबह शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने मैदान में युवक का लाश देखी जिसके बाद शोर-शराबा हो गया और लोग जमा होने लगे. ग्रामीणों ने शव की पहचान छोटू कुमार के रूप में की जिसका घर घटनास्थल से महज मात्र सौ मीटर दूर ही था. जिसके बाद ग्रामीण भागते हुए घटना की जानकारी छोटू की मां और बहन को दी. घर पर छोटू के अलावा उसकी मां और बहन ही होती थी. ग्रामीणों ने बताया कि घटना की सूचना पीरीबाजार थानाध्यक्ष को भी दिया गया.
घटना की खबर जानकारी मिलते ही पीरीबाजार थानाध्यक्ष राजीव कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गये. वहीं लखीसराय से जिले में नवपदस्थापित एसडीपीओ मनीष कुमार भी घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली. जिसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता चंद्रदेव तांती कोलकाता में मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का जीवोकोपार्जन करते हैं. परिजनों ने बताया कि छोटू दो भाई एवं दो बहन है. जिसमें से एक बहन जुली की शादी हो चुकी है व एक बड़ा भाई बंटी कुमार भागलपुर में रहकर पढ़ाई करता है. बताया जाता है कि मृतक छोटू कुमार का एक दोस्त गुलाब खान सोमवार की रात लगभग आठ बजे अपने दो अन्य साथी के साथ अपाची बाइक लेकर छोटू के घर पहुंचा तथा उसे भोज खाने के बहाने बुलाकर ले गया और घर से महज सौ मीटर की दूरी पर पहाड़ से सटे बगीचे के पास उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. छोटू इंटर की परीक्षा इस वर्ष इंटरनेशनल कॉलेज घोसैठ से दिया था. ग्रामीणों की मानें तो हत्या का कारण प्रेमप्रसंग बताया जा रहा है.
घटना को लेकर मृतक की बहन अनुपम कुमारी ने पुलिस को जानकारी दी कि महेशपुर गांव का मो मुस्तकीन उर्फ मुसो मियां का 20 वर्षीय पुत्र गुलाब खान ने अपाची गाड़ी से दो लड़कों के साथ उसके घर पहुंचा और उसके भाई छोटू कुमार को भोज खाने के बहाने बुलाकर ले गया जब मेरा भाई रात लगभग 9 बजे तक वापस घर नहीं आया, तो उसने अपने भाई को फोन करके पूछा तो उसने बताया कि अभी भोज नहीं खाये है भोज खा के आते है. दूसरी बार रात साढ़े नौ बजे पुन: फोन किया गया तो बोला आज रात देर होगा आपलोग खाना लें और दरवाजा बंद कर सो जायें, वह सुबह आयेगा. सुबह खुद तो नहीं आया और कोई अन्य व्यक्ति उसके मरने का खबर लेकर आ गया.
दोस्त को बनाया गया नामजद
घटना को लेकर मृतक की मां मीना देवी ने थाने में लिखित आवेदन देकर गुलाब खान को नामजद अभियुक्त बनाया और कहा कि उसके पुत्र को शाम 8 बजे घर से बुलाकर ले गया और देर रात उसकी हत्या कर दिया.