एसपी से प्राथमिकी दर्ज कराने की लगायी गुहार
लखीसराय : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी स्व़ सुनील पासवान की पत्नी चंपा देवी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपने व अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. पीड़िता चंपा देवी ने द्वारा दिये गये आवेदन में कहा […]
लखीसराय : पीरीबाजार थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी स्व़ सुनील पासवान की पत्नी चंपा देवी ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में आवेदन देकर अपने व अपने परिवार के तीन अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. पीड़िता चंपा देवी ने द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सोमवार की संख्या वह अपने पुत्र नवीन कुमार, छतीस कुमार एवं बहु राधा देवी के साथ मिलकर अपने फूस के घर की छत की मरम्मति कर रही थी.
उसी दौरान उनके ग्रामीण विजय पासवान, श्रवण पासवान पेसर विद्यासागर पासवान, दीपक कुमार, गौतम कुमार पेसर गरीब पासवान, मुकेश कुमार पेसर श्रवण पासवान, सुंदरी देवी पति विजय पासवान एवं 3-4 अज्ञात व्यक्त हरवे हथियार, लाठी, डंडे, खंती लेकर आये और उन्हें छप्पर मरम्मति करने से रोका, जिसका विरोध करने पर सुंदरी देवी ने अपने साथ आये लोगों से कहा इन लोगों को जान से मार दो. जिसके बाद सभी अपने साथ लाये हरवे हथियार से उनलोगों के साथ मारपीट करने लगे. विजय पासवान ने लोहे के रॉड से प्रहार किया जिसमें उनके पुत्र छतीस कुमार का सर फट गया, उसे बचाने के लिए बढ़े उनके दूसरे पुत्र नवीन व बहु राधा देवी के साथ भी लोगों मारपीट की जिससे राधा का कमर टूट गया और उनके हाथ पर भी चोटें आयीं. मारपीट के दौरान उनकी बहु राधा के कान की बाली को विजय पासवान ने छीन लिया और बदतमीजी की. घटना के बाद वे लोग पीरीबाजार थाना गये जहां से पुलिस पदाधिकारी द्वारा रिक्यूजीशन काटकर दिया गया जिसके बाद सूर्यगढ़ा अस्पताल में इलाज करवाया गया. इलाज कराने के बाद जब पीरीबाजार थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने गेट से अंदर आने के लिए मना कर दिया. आवेदन में एसपी से प्राथमिकी दर्ज करते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग की गयी.