लखीसराय : पार्टी नेताओं के समक्ष आज सील होगा वीवीपैट मशीन
लखीसराय : इवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग वीवीपैट मशीन की सहायता ले रही है. शनिवार को लखीसराय जिला में भी यह मशीन उपलब्ध हो गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय को 845 मशीन उपलब्ध कराया गया है. बुधवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार के अलावा […]
लखीसराय : इवीएम मशीन में गड़बड़ी की शिकायत को दूर करने के लिए निर्वाचन आयोग वीवीपैट मशीन की सहायता ले रही है. शनिवार को लखीसराय जिला में भी यह मशीन उपलब्ध हो गया है. जिला निर्वाचन कार्यालय को 845 मशीन उपलब्ध कराया गया है. बुधवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह, डीसीएलआर नीरज कुमार के अलावा राजनीतिक दलों के नेताओं के समक्ष ही इसका अवलोकन कर ईवीएम मशीन के वज्रगृह में ही रखा जायेगा.
बेंगलुरु से मंगायी गयी इस मशीन को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय काफी सतर्कता बरत रही है. अपनी वाहन, अपनी सुरक्षा के साथ-साथ एक विषय विशेषज्ञ को इसे लाने के लिए भेजा गया था. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय के कर्मी पंकज कुमार भी साथ गया थे. इसे रखने के लिए अलग से वेयर हाउस का निर्माण भी किया जायेगा. जिसके लिए समाहरणालय परिसर में ही 27 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने की कवायद जारी है. इसके लिए 07 करोड़ रुपये का आवंटन भी भवन निर्माण विभाग को प्राप्त है. इवीएम के साथ इस मशीन के लगे रहने पर इससे निकली पुर्जी में वोट देने की जानकारी मिलेगी. परन्तु गोपनीय मतदान प्रक्रिया को लेकर पुर्जी पुनः उसी मशीन के साथ जुड़ी टोकरी के अंदर गिरकर संग्रहित रहेगा. जिसे विशेष परिस्थिति में गिनती करने की सुविधा होगी. बेल कंपनी द्वारा तैयार किया गया यह वोटर वेरीफेयर पेपर ऑर्डिटट्रायल युक्त इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल किया जायेगा. जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अंगद प्रसाद लोहरा के अनुसार शनिवार को यह मशीन जिला मुख्यालय पहुंच गया है. बुधवार को पार्टी नेताओं पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत कर सील कर दिया जायेगा.
जमीन उपलब्ध
ईवीएम मशीन कके साथ वीवी पैट मशीन को रखे जाने में परेशानी को लेकर नया बेचर हाऊस का निर्माण कराया जायेगा. डीसीएलआर नीरज कुमार ने बताया कि इसके लिये 31 डिसमिल जमीन की मांग की गयी थी .जिसमें 27 डिसमिल जमीन समाहरणालय परिसर में ही उपलब्ध करा दिया गया है.