जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक संपन्न

शौचालय निर्माण के लाभुकों का पेमेंट अवरुद्ध अगली बैठक में सभी बीडीओ को भी बुलाये जाने का दिया निर्देश लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये. स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय की उपलब्धता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 4:05 AM

शौचालय निर्माण के लाभुकों का पेमेंट अवरुद्ध

अगली बैठक में सभी बीडीओ को भी बुलाये जाने का दिया निर्देश
लखीसराय : जिलाधिकारी शोभेंद्र कुमार चौधरी ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कर पदाधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिये. स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय की उपलब्धता की समीक्षा के दौरान लाभुकों को प्रोत्साहन राशि भुगतान न किये जाने का मामला सामने आने पर डीएम ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अगली बैठक में सभी बीडीओ को भी बुलाये जाने का निर्देश दिया. इसके लिये सोमवार का समय भी निर्धारित कर दिया गया है. जिस दिन मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना की समीक्षा को लेकर पूर्व से बैठक निर्धारित है. डीएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ओडीएफ योजना के कार्यान्वयन को लेकर काफी चिंतित है. ऐसे में लाभुकों का पेमेंट अवरुद्ध होने से अन्य इच्छुक लोग भी पीछे हटने लगेंगे.
इसके लिये लापरवाही बरतने वाले संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई किया जायेगा. इसी संबंध में डीडीसी विनय कुमार मंडल के कार्यालय कक्ष में पुन: स्वच्छता अभियान के सभी प्रखंड समन्वयकों के साथ बैठक कर स्वच्छता अभियान को गति देने को लेकर विचार विमर्श किया गया. डीएम के साथ संपन्न बैठक में डीडीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक डॉ विवेक, जिला शिक्षा पदाधिकारी सुनयना कुमारी, जीविका के कार्यक्रम प्रबंधक अनीता कुमारी, स्वच्छ भारत प्रेरक पुरुषोत्तम कुमार, जिला सलाहकार अफशर हुसैन, प्रभारी सीएस डॉ रामेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version