बाल-बाल बचे लोग, पिकअप चालक हुआ घायल
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर मोड़ पर शुक्रवार की अहले सुबह एक गैस लदा बीआर 1 जीए -5689 ट्रक मुर्गी लदे पिकअप वाहन बीआर 08जी-3493 को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे पलट गया. गैस लदे ट्रक के पीछे से टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन अपने सामने खड़े एक दस चक्का ट्रक में टक्कर मारी दी जिससे पिकअप वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि इस घटना में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गये. पिकअप वाहन के चालक उदय मंडल के शरीर में अंदरूनी चोटें आयी हैं, जबकि गैस लदे ट्रक का चालक फरार हो गया.
घटना के संबंध में घायल पिकअप वाहन चालक उदय मंडल ने बताया कि सुबह चार बजे टोलगेट पर अपनी बारी के इंतजार में वह कतारबद्ध वाहन के पीछे अपनी गाड़ी लगाये हुए था. पीछे से तेज रफ्तार गैस लगा ट्रक उसे ठोकर मार दी. जिससे वह अपने आगे खड़े एक दस चक्का ट्रक में जाकर टकरा गया. वहीं उसे पीछे से ठोकर मारने के बाद ट्रक भी पलट गया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पलटे ट्रक पर भरा हुआ गैस सिलिंडर था, अगर उसमें उसमें विस्फोट हो जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था. ईश्वर की कृपा से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. पिकअप वाहन मुंगेर जिला के पूरबसराय का बताया जा रहा है.
इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर वहां पर चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
