बिहार : लखीसराय में छत का छज्जा गिरने से तीन महिला सहित 5 घायल
लखीसराय :बिहारकेलखीसरायमें टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक पुराने मकान की छत गिर जाने से घर की तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए थाना चौक के समीप एक निजी क्लिनिक में […]
लखीसराय :बिहारकेलखीसरायमें टाउन थाना क्षेत्र के गढ़ी विशनपुर गांव में सोमवार की देर शाम एक पुराने मकान की छत गिर जाने से घर की तीन महिलाएं सहित पांच लोग घायल हो गयी. घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए थाना चौक के समीप एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम गिरीश यादव के पुराने घर पर घर की महिलाएं बैठकर बातें कर रही थीं. उसी दौरान अचानक मकान के छत का हिस्सा गिर गया. जिससे छत पर बैठी महिलाएं भी छत के साथ नीचे गिर गयी. वहीं, नीचे में खड़े घर के दो पुरुष सदस्य भी इस घटना में घायल हो गये. घायलों में गिरीश यादव की पत्नी आशा देवी, पुत्री किरण देवी, गिरीश भाई कृष्ण कुमार यादव की पत्नी सुनीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. जबकि नतिनी 3 वर्षीय स्मिता कुमारी एवं डेढ़ वर्षीय शिवानी को मामूली चोटें आयी हैं. इलाज कर रहे चिकित्सक के अनुसार सभी घायल खतरे से बाहर हैं.