चानन थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव की घटना
चानन (लखीसराय) : स्थानीय थाना अंतर्गत लाखोचक पंचायत के सिंहचक गांव में मंगलवार की रात प्रेम-प्रसंग में पकड़े जाने पर शंभु मोदी की 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी ने बुधवार की अहले सुबह किरोसिन छिड़ककर खुद को आग लगा ली. इससे उसकी मौत हो गयी. उसी गांव के रहनेवाले गणेश तांती का 19 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार उर्फ लालू के साथ सरस्वती देवी का विगत तीन साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बीच में दोनों परिवारों
प्रेम प्रसंग में…
के बीच मारपीट भी हुई और पंचायत हुई. इमसें पंचायत द्वारा कुंदन कुमार को एक साल के लिए गांव से बाहर रहने का फरमान जारी किया गया, ताकि लड़की की शादी कहीं और कर दी जायेगी. वहीं एक साल बाद लड़का वापस गांव आया और गांव में रहने लगा. बुधवार की रात कुंदन कुमार अपने घर के पास गली में बैठा था उसी समय लड़की के चाचा पिंटू कुंदन को वहां से घसीटते हुए अपने घर ले गया और उसके साथ मारपीट करने लगा. इस दौरान लड़की ने उसे बचाने का पुरा प्रयास किया. कुंदन के चीखने-चिल्लाने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और बीचबचाव कर लड़की के परिजनों के चंगुल से छुड़वाया.
वहीं कुंदन को पीटने के दौरान बार-बार छुड़ाने आ रही लड़की सरस्वती को उसके परिवार वालों ने एक कमरे में बंद कर दिया. कमरे में बंद होने के बाद उसने कमरे में रखे किरोसिन तेल को अपने शरीर पर डालकर आग लगा आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही चानन थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे ले लिया व पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेज दिया, जबकि युवक कुंदन कुमार को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि यह मामला अभी तो आत्महत्या का लगता है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जायेगा.
