नक्सलियों ने बालू उठाव कर रहे ट्रकों को फूंका

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र की जानकीडीह पंचायत अंतर्गत बतसपुर घाट पर नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात हमला कर बालू उठाव कर रहे दो ट्रकों को जला दिया. चर्चा के अनुसार नक्सलियों ने चार ट्रकों को जलाया है, लेकिन एसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार दो ट्रकों के जलाये जाने की सूचना है. नक्सलग्रस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 8:41 AM

लखीसराय : चानन थाना क्षेत्र की जानकीडीह पंचायत अंतर्गत बतसपुर घाट पर नक्सलियों ने शुक्रवार की देर रात हमला कर बालू उठाव कर रहे दो ट्रकों को जला दिया. चर्चा के अनुसार नक्सलियों ने चार ट्रकों को जलाया है, लेकिन एसपी कार्तिकेय के शर्मा के अनुसार दो ट्रकों के जलाये जाने की सूचना है.

नक्सलग्रस्त इलाका होने की वजह से पुलिस घटनास्थल पर नहीं जा रही है. नक्सली घटना के सवाल पर एसपी ने कहा कि अभी इस दिशा में कहा नहीं जा सकता है. उधर, चर्चाओं के अनुसार शुक्रवार की रात दस बजे के आसपास नक्सलियों की टोली अलग-अलग टुकड़ी में बंट कर जानकीडीह पंचायत पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते में दस की संख्या में नक्सली अलग-अलग जगह कैंप किये बताये जा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version