लखीसराय :बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर गांव में बीती रात संभवत: घरेलू कलह को लेकर अपने तीन नाबालिग बच्चों और पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद एक व्यक्ति ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. अनुमंडल पुलिस अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि मृतकों में पंकज महतो (35), उसकी पत्नी अर्चना देवी (32), पुत्री प्रियंशु कुमारी (06) एवं पुत्र प्रिंस कुमार (04) और विक्की कुमार (02) शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार पंकज और उसकी पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा हुआ करता था. मनीष ने बताया कि शवों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि पंकज ने अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद स्वयं गले में फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली होगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला सदर अस्पताल भेजने के साथ मामले की जांच शुरू कर दी है.