पैसा लेकर घर नहीं बनाने पर होगी कार्रवाई
नप की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव लखीसराय : मंगलवार को अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने बताया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों […]
नप की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव
लखीसराय : मंगलवार को अरविंद पासवान की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया. उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद के मुख्य पार्षद अरविंद पासवान ने बताया कि अनुपस्थित पदाधिकारियों के खिलाफ बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णय की प्रतिलिपि उचित माध्यम से राज्य सरकार तक आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे जाने का भी निर्णय लिया गया है. श्री पासवान ने बताया कि बैठक में पूर्व सूचना के बाद भी अंचलाधिकारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बाल परियोजना पदाधिकारी, विद्युत आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता,
मार्केटिंग ऑफिसर अनुपस्थित थे. गत बैठक की संपुष्टि करते हुए सबके लिए आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थी के सत्यापन के उपरांत कुल 657 लाभार्थियों को कार्यादेश निर्गत करने व खाता में राशि भेजने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. स्वच्छता अभियान के तहत राशि लेकर शौचालय निर्माण नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. जिसमें कार्रवाई के प्रथम चरण में पत्र के माध्यम से चेतावनी देते हुए शौचालय निर्माण करने को कहा जायेगा नहीं तो राशि वापस करने को कहा जायेगा. अगर फिर भी नहीं माने तो सबों के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा.
नप सभापति के अनुसार शहर के अंदर इस तरह के गड़बड़ी करने वालों की संख्या कुल तीन सौ के आसपास बतायी जा रही है. वहीं कई वार्डों में विकास मित्रों द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभुकों से कमीशन लेने की शिकायत वार्ड पार्षद द्वारा की गयी. जिस पर सर्वसम्मति से उक्त विकास मित्रों के विरुद्ध वार्ड पार्षद के अनुशंसा पर कार्रवाई करने का भी निर्णय लिया गया. स्वच्छता अभियान के तहत कचरा प्रबंधन के लिए लीज पर जमीन लेकर चहारदिवारी निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया. विभागीय तकनीकी पदाधिकारी की कमी रहने पर अन्य विभाग में पदस्थापित तकनीकी पदाधिकारी से भी कार्य कराये जाने का निर्णय लिया गया है.
भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजलापूर्ति के बाधा को जल्द से जल्द दूर किया जायेगा, साथ ही पाइप विस्तार कर जलापूर्ति से वंचित सभी लोगों को जोड़ने का काम किया जायेगा. यह काम नप के कोष से किया जायेगा. नगर परिषद के सशक्त स्थाई समिति के 21 अप्रैल 18 के नगर भवन के मैदान के कर्पूरी मैदान के अनुमोदित नामाकरण के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. लालू बस पड़ाव के बाइपास में स्थानांतरित हो जाने के बाद भी नये बस पड़ाव का नाम लालू बस पड़ाव के नाम से ही जाना जायंगा. बैठक में उप मुख्य पार्षद प्रो सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक , पूर्व नप अध्यक्ष नीलम देवी ,सुषमा देवी , सुधा देवी, शिवशंकर राम, आरती देवी , साधना देवी के अलावा सुनयना देवी ,सुरेंद्र मंडल ,हीरा कुमार ,चंदन कुमार आदि शामिल थे.