ट्रैक्टर की ठोकर से बाइकसवार की मौत

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बेलगाम ट्रैक्टर बाइक सवार को रौंदता हुआ फरार हो गया. घटना मंगलवार देर शाम की है. हादसे में बाइक चालक जमालपुर इटहरी निवासी भोसू सिंह का पुत्र 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप ये जख्मी उसके भाई 22 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 6:28 AM

सूर्यगढ़ा : लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर बेलगाम ट्रैक्टर बाइक सवार को रौंदता हुआ फरार हो गया. घटना मंगलवार देर शाम की है. हादसे में बाइक चालक जमालपुर इटहरी निवासी भोसू सिंह का पुत्र 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी जबकि गंभीर रूप ये जख्मी उसके भाई 22 वर्षीय मोहन कुमार का इलाज पटना में किया जा रहा है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सूर्यगढ़ा की ओर से लखीसराय की ओर जा रहा था.

तभी खेमतरनीथान के समीप विपरीत दिशा से आ रहा मिट्टी लोड बेलगाम ट्रैक्टर के चालक की लापरवाही के कारण बाइक सावर को रौंदता ट्रैक्टर का चालक वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिये सूर्यगढ़ा पीएचसी लाया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि नाजुक हालत में सोनू कुमार को पटना रेफर किया गया था. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि महिंद्रा ट्रैक्टर निस्ता गांव के मुकेश यादव की है. उन्होंने बताया कि बाइक चालक के मौत की सूचना मिली है. फर्द बयान कराने को कहा गया है. अभी मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया है.

फिर मिला रेलवे ट्रैक पर अज्ञात महिला का शव . लखीसराय . दानापुर डिवीजन के हथीदह और बड़हिया के मध्य जलालपुर एवं बडहिया आउटर सिंग्नल के 437/24 पोल के पास डाउन ट्रैक के किनारे विवाहिता का शव बरामद किया गया. शव को देखकर मृतका की उम्र 24 वर्ष के आसपास होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. बड़हिया जीआरपी ओमप्रकाश ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. जीआरपी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि अज्ञात महिला का शव 437/24 पोल के निकट डाऊन ट्रैक के किनारे मिला है.

Next Article

Exit mobile version