लखीसराय : प्रशासनिक चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था और शिक्षा विभाग के निगरानी में डीएलएड की सैद्धांतिक परीक्षा गुरुवार को चार केंद्रों पर पर प्रारंभ हुई. पहले दिन की परीक्षा में 1992 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था जिसमें से 68 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि दो परीक्षार्थी को नकल करने पर एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने निष्कासित कर दिया. जिले के चार परीक्षा केंद्र केआरके उच्च विद्यालय, पुरानी बाजार उच्च विद्यालय, राजकीय हसनपुर उच्च विद्यालय एवं महिला विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में डीएलएड का परीक्षा प्रारंभ हुई. परीक्षा प्रारंभ होने के साथ एसडीओ, एसडीपीओ मनीष कुमार,
डीइओ सुनयना कुमारी, डीपीओ प्रेमरंजन, परशुराम सिंह के अलावा उड़नदस्ता दल दंडादिकारी पुलिसकर्मी मजिस्ट्रेट आदि केंद्र का दौरा करना प्रारंभ कर दिया जिससे नकलची की एक नहीं चली. वहीं केआरके हाईस्कूल परीक्षा केंद्र में दो नकलची धराये हैं. यह परीक्षा एक ही पाली में ली गयी जो 2:30 बजे से 5:30 बजे तक हुई. जिसमें 501 कोड की परीक्षा शांतिपूर्ण रूप में दी गयी. इसके पूर्व अप्रशिक्षक प्रशिक्षु परीक्षार्थियों को केंद्र के अंदर सघन जांच कर प्रवेश दिया गया. सभी केंद्र पर मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी तैनात देखे गये. केंद्राधीक्षक जिलेश्वर पंडित, विजय बाडिंग, रवींद्र कुमार साव व राजनीति प्रसाद सिह ने बताया कि परीक्षा पूर्णत: कदाचारमुक्त व स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण वातावरण में हुई.