पारिवारिक कलह से तंग आकर महिला ने दी जान

झाझा : नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले में गुरुवार को एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार निवासी सनौज चौरसिया की दूसरी शादी पटना की रेखा देवी से 8 माह पूर्व ही हिंदू रीति-रिवाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 5:38 AM

झाझा : नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले में गुरुवार को एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लेने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार निवासी सनौज चौरसिया की दूसरी शादी पटना की रेखा देवी से 8 माह पूर्व ही हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुआ था. शादी के एक -दो माह तक सब कुछ ठीक-ठाक था.

आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों ने बताया कि इन दिनों दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. बीते रात्रि में भी घरेलू समस्याओं को लेकर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई थी. सुबह 9 बजे के आसपास गुस्से में महिला ने शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा लिया. जिससे महिला बुरी तरह से जल गई. जिसे देख उसे बचाने गये उसका पति भी बुरी तरह से जल गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से आनन-फानन में उसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी . इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि महिला कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं रहने की वजह से बयान नहीं लिया जा सका है. पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version