20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धाबा दल ने दो बाल मजदूरों को किया रिकवर

सूर्यगढ़ा : श्रम अधीक्षक लखीसराय उमाचरण के नेतृत्व में गठित धावादल ने मंगलवार को प्रखंड के अलीनगर गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो बाल मजदूर को रिकभर किया. दल के संयोजक श्रम अधीक्षक लखीसराय के अलावा एलईओ लखीसराय राजेश कुमार सिंह एवं एलईओ सूर्यगढ़ा सुशील कुमार यादव द्वारा अलीनगर के शाहजाद […]

सूर्यगढ़ा : श्रम अधीक्षक लखीसराय उमाचरण के नेतृत्व में गठित धावादल ने मंगलवार को प्रखंड के अलीनगर गांव में स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर दो बाल मजदूर को रिकभर किया. दल के संयोजक श्रम अधीक्षक लखीसराय के अलावा एलईओ लखीसराय राजेश कुमार सिंह एवं एलईओ सूर्यगढ़ा सुशील कुमार यादव द्वारा अलीनगर के शाहजाद गैरेज में छापेमारी किया गया जहां से 13 वर्षीय बाल मजदूर मो असलम को बरामद किया गया. एलईओ लखीसराय राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बरामद बाल मजदूर मुलरूप से बरौनी के कैरीवाड़ी के रहने वाले मो हैदर का पुत्र है तथा वह महमदपुर गांव में अपने नाना के यहां रहता है. वह अलीनगर गांव के मो सईद के पुत्र मो सहजाद के यहां 50 रुपये प्रतिदिन एवं खाना पर पिछले छह माह से मजदूरी करता था. धाबा दल ने अलीनगर गांव के शंकर होटल में छापेमारी कर 12 वर्षीय बाल मजदूर सौरभ कुमार को बरामद किया.

बरामद बाल मजदूर लखीसराय जिला के बेलौरी गांव के विजय महतों का पुत्र है. वह अलीनगर गांव के सुरेंद्र कुमार सिंह के पुत्र शंकर कुमार सिंह के होटल में तीन हजार रुपये मासिक पर गिलास धोने का काम करता था. एलईओ लखीसराय ने बताया कि मामले को लेकर चार अलग मुकदमा दायर किया जायेगा. इसमें बाल श्रमिक अधिनियम 1986 के तहत प्राथमिकी के अलावे न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के तहत सीजीएम कोर्ट में मुकदमा दायर किया जायेगा. इसके अलावा सहायक श्रम आयुक्त मुंगेर प्रमंडल के कार्यालय में दावा-पत्र तथा सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के आलोक में सर्टिफिकेट की कार्रवाई की जायेगी. इसमें कल्याण कोष से 20 हजार रुपये सहायता का प्रावधान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें