जीप पलटने से युवक की मौत, पांच घायल
रामगढ़ चौक व लखीसराय के बीच बिहरौरा गांव के पास की घटना शेखपुरा जिला के चेवाड़ा से लखीसराय आ रही थी जीप तेज रफ्तार व क्षमता से अधिक सवारी की वजह से हुई घटना मृत रवि शेखपुरा जिले के चेवाड़ा गांव का था रहने वाला लखीसराय/रामगढ़ चौक : गुरुवार की दोपहर रामगढ़ चौक-लखीसराय मार्ग के […]
रामगढ़ चौक व लखीसराय के बीच बिहरौरा गांव के पास की घटना
शेखपुरा जिला के चेवाड़ा से लखीसराय आ रही थी जीप
तेज रफ्तार व क्षमता से अधिक सवारी की वजह से हुई घटना
मृत रवि शेखपुरा जिले के चेवाड़ा गांव का था रहने वाला
लखीसराय/रामगढ़ चौक : गुरुवार की दोपहर रामगढ़ चौक-लखीसराय मार्ग के बिहरौरा गांव के पास एक तेज रफ्तार ओवरलोड जीप के पलट जाने से जीप की छत पर सवार एक युवक की मौत हो गयी, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मरने वाला युवक शेखपुरा जिले के चेवाड़ा निवासी शंकर यादव का 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चेवाड़ा से सवारियों को लेकर जीप संख्या बीआर 52-7098 लखीसराय आ रही थी. जीप पर क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने की बात भी कही जा रही है. वहीं चालक द्वारा जीप को तेज गति से चलाया जा रहा था. बिहरौरा गांव के बजरंगबली मंदिर के पास तेज रफ्तार जीप पर से चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने की वजह से जीप सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी.
जिससे उस पर सवार एक 25 वर्षीय युवक रवि कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कई अन्य लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में मुर्शीदाबाद निवासी 45 वर्षीय ईशु खान, ड्राइवर सह टाउन थाना क्षेत्र के किशनपुर निवासी स्व़ विष्णुदेव साव का 40 वर्षीय पुत्र नंदलाल साव, हलसी थाना क्षेत्र के बड़हरा निवासी विनोद साव की पत्नी सुनीता देवी, कजरा निवासी सहदेव मांझी के 45 वर्षीय पुत्र बजरंगी मांझी तथा टाउन थाना क्षेत्र के खैरी गांव निवासी गरीब यादव का 15 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना के बाद रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने जीप को जब्त कर लिया है.