लखीसराय में नक्सली छोटू कुमार गिरफ्तार
लखीसराय : चानन थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम बन्नू बगीचे के पास से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली छोटू कुमार कजरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव निवासी परमेश्वर पासवान का पुत्र है. छोटू 14 जून, 2013 को कुंदर हॉल्ट के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी […]
लखीसराय : चानन थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर शाम बन्नू बगीचे के पास से एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष वैभव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली छोटू कुमार कजरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मिनिया गांव निवासी परमेश्वर पासवान का पुत्र है. छोटू 14 जून, 2013 को कुंदर हॉल्ट के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर हुए नक्सली हमले का अभियुक्त है. उस पर चानन थाने में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस उसकी तब से तलाश कर रही थी.