दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार,भेजा जेल
लखीसराय : सदर थाना पुलिस द्वारा विगत एक दशक से चल रहे दुष्कर्म कांड के फरारी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अवर निरीक्षक नरेश राम ने बताया कि घटना से संबंधित लखीसराय थाना कांड संख्या 125/08 का जीआर नंबर 282 ए/ 08 का नामजद अभियुक्त थानाक्षेत्र […]
लखीसराय : सदर थाना पुलिस द्वारा विगत एक दशक से चल रहे दुष्कर्म कांड के फरारी नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए अवर निरीक्षक नरेश राम ने बताया कि घटना से संबंधित लखीसराय थाना कांड संख्या 125/08 का जीआर नंबर 282 ए/ 08 का नामजद अभियुक्त थानाक्षेत्र के कुरौता निवासी टुकुन महतो का पुत्र सतीश महतो को कुरौता रेल हॉल्ट से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर हॉल्ट पर ट्रेन से उतरकर घर जाने के क्रम में दो सहयोगियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज था. अन्य दो अभियुक्तों की पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. सुरेश महतो फरार चल रहा था.