लखीसराय : सोमवार को भले ही पुलिस के हाथों गेसिंग के धंधे में शामिल गेसिंग बाजों की एक बड़ी रकम हाथ लगी हो, लेकिन यह खेल काफी समय से पुलिस के नाक के नीचे ही चल रहा है. इस संबंध में कई बार मीडिया में खबर छपने के बाद भी इस दिशा में कार्रवाई नहीं होने से इन धंधेबाजों का मनोबल बढ़ा हुआ था. जो सुबह सात बजे से ही संतर मुहल्ला स्थित रेलवे हाता के साथ ही गलियों में गेसिंग की पुर्जी काटने का सिलसिला शुरू हो जाता था.
वहीं शहर के संतर मुहल्ला के अलावा पुरानी बाजार के छोटी दरगाह, बड़ी दरगाह, महावीर घाट के सामने, लोहरपट्टी, नया टोला, नया बाजार के पंजाबी मुहल्ला, सूर्यनारायण घाट, हाजी सब्जी मंडी, कवैया रोड में भी दिनभर गेसिंग के तहत पुर्जा काटने का सिलसिला चलता रहता है. लेकिन इनके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं होने से यह धंधा बड़ा रूप लेता जा रहा था. जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा को इस संबंध में सूचना मिलने पर उन्होंने पुलिस बलों की एक टीम बनाकर छापेमारी करने का निर्देश दिया, जिसके तहत सोमवार को पुलिस के हाथों एक बड़ी रकम हाथ भले ही लगी,
लेकिन छापेमारी की भनक लगते ही गेसिंग के धंधेबाज भागने में सफल भी रहे. सोमवार की छापेमारी में पुलिस के हाथों एक डायरी लगने की बात कही जा रही है जिसमें इस धंधे में शामिल कई सफेदपोशों के शामिल होने के नाम होने की बात कही जा रही है. पुलिस भी डायरी में शामिल इससे लाभान्वित होने वालों के कार्यों का पता लगा रही है जिससे उनके विरूद्ध कोई ठोस कार्रवाई की जा सके. इस संबंध में एसपी श्री शर्मा ने बताया कि गलत कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी.