गेसिंग के अड्डे पर छापेमारी, साढ़े पांच लाख रुपया हुआ बरामद

लखीसराय : गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश सोमवार को कवैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, टाउन थाना के अवर निरीक्षक नंद किशोर के नेतृत्व में पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ले में गेसिंग के धंधेबाजों के घरों पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 5:59 AM

लखीसराय : गुप्त सूचना से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा के निर्देश सोमवार को कवैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, टाउन थाना के अवर निरीक्षक नंद किशोर के नेतृत्व में पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ले में गेसिंग के धंधेबाजों के घरों पर छापेमारी की. छापेमारी में पुलिस के हाथों साढ़े पांच लाख रुपये नगद सहित गेसिंग खेलने व उससे लाभान्वित होने वालों के नाम लिखित डायरी भी बरामद की गयी है. इसके साथ ही गेसिंग खेलने के इस्तेमाल में लायी जाने वाली पुर्जी भी बरामद की गयी है.

इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीपीओ मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस बल की एक टीम बनाकर संतर मुहल्ला में स्व रामोतार राम के पुत्र कन्हैया राम के घर पर छापेमारी की गयी, जहां पर गेसिंग का धंधा चल रहा था. हालांकि पुलिस के आने की सूचना मिलते ही गलियों का फायदा उठाकर गेसिंगबाज व धंधेबाज भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कन्हैया के घर से कुल 5 लाख 42 हजार 311 रुपये नगद बरामद करने के साथ ही गेसिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले कई कागजातों को बरामद किया है.

इधर, इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस धंधेबाजों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मामले में स्व रामोतार राम के पुत्र कन्हैया राम के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है तथा मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. इधर, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी के दौरान पुलिस ने कन्हैया के घर से गेसिंग के धंधे में संलिप्त व उनसे होने वाले लाभान्वित लोगों के नाम लिखित एक डायरी भी बरामद की है, जिसके आधार पर कई लोगों के पुलिस के निशाने पर आने की बातें कही जा रही है.

Next Article

Exit mobile version