बिहार में भाजपा नेता का नेमप्लेट लगे वाहन से 13 कार्टून बीयर बरामद, पांच गिरफ्तार
लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ पर गश्ती कर रहे एसआइ नंदजीत सिंह के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल टीम को बीयर की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे जमुई की ओर से आ रही बोलेरो का चालक पुलिस द्वारा रुकने […]
लखीसराय : बिहार के लखीसराय में कवैया थाना क्षेत्र के जमुई मोड़ पर गश्ती कर रहे एसआइ नंदजीत सिंह के नेतृत्व में टाइगर मोबाइल टीम को बीयर की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है. गुरुवार की दोपहर लगभग 11 बजे जमुई की ओर से आ रही बोलेरो का चालक पुलिस द्वारा रुकने का इशारा मिलने पर और तेजी से शहर की ओर भागने लगा. जिसका बाइक से पीछा करने पर पुलिस द्वारा दालपट्टी स्थित दुर्गा गर्ल्स हाई स्कूल के पास ओवरटेक कर रोका गया. जिसके बाद तलाशी लिये जाने पर बोलेरो के आगे, पीछे व बीच में सीट के नीचे छिपाकर रखे गये 13 कार्टून बीयर बरामद किया गया. जिसके बाद टाइगर मोबाइल पुलिस ने जब्त बोलेरो, बरामद बीयर व बोलेरो चालक सहित पांच गिरफ्तार लोगों को कवैया पुलिस को सौंप दिया गया.
इन लोगों के पास से तीन बड़ा व तीन छोटा मोबाइल समेत साढ़े आठ हजार रुपया नकद भी बरामद किया गया. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि बरामद बीयर में तीन-तीन कार्टून किंग फिशर और गॉड फादर, चार कार्टून टुबर्ग, दो कार्टून किक एवं एक कार्टून ब्लैक बुल बीयर शामिल है. सभी कार्टून में 24-24 पीस केन बीयर थी. उन्होंने बताया कि बरामद बीयर के साथ बोलेरो चालक वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र के मकसुदपुर ग्राम निवासी चंद्रदीप दास के पुत्र आशीष कुमार सहित वैशाली जिला के ही सराय थाना क्षेत्र के रामचंद्र दोहजी ग्राम निवासी स्व कैलाश सिंह के पुत्र विपिन कुमार, इसी जिला के महुआ थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव के भोला दास के पुत्र राजु कुमार, स्व मोहनलाल साव के पुत्र संजय कुमार, रामप्रवेश राय के पुत्र अमरनाथ कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
ये सभी लोग देवघर से बीयर लेकर वैशाली जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बोलेरो बीआर 31पीए 1373 पर उपाध्यक्ष अति पिछड़ा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी महुआ दक्षिणी मंडल लिखा हुआ है. हालांकि, गिरफ्तार लोगों में से किसी ने इस संबंध में कुछ भी बोलने से इन्कार किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बोलेरो पर भाजपा नेता का बोर्ड लिखा है यह अभी अनुसंधान का विषय है. उन्होंने बताया कि बोलेरो का मालिक कोई और है. पुलिस इसकी जांच कर रही है.