कुएं में मिला मुन्ना वर्मा का शव पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
लूटकांड को लेकर अपराधियों ने की थी मुन्ना वर्मा की हत्या लूट व हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस सोमवार की रात दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने किया था अपहरण मुन्ना की हत्या करने के बाद उसकी दुकान में की थी लूटपाट मंगलवार को विरोध में रहा […]
लूटकांड को लेकर अपराधियों ने की थी मुन्ना वर्मा की हत्या
लूट व हत्याकांड में शामिल दो अन्य अपराधियों की तलाश में पुलिस
सोमवार की रात दुकान बंद कर घर लौटने के दौरान अपराधियों ने किया था अपहरण
मुन्ना की हत्या करने के बाद उसकी दुकान में की थी लूटपाट
मंगलवार को विरोध में रहा था कजरा बाजार बंद, लोगों ने किया था रोड जाम
घटना में शामिल आरोपितों के नक्सलियों से भी जुड़े रहे हैं तार
लखीसराय : कजरा बाजार के स्वर्ण व्यवसायी मुन्ना वर्मा की लाश मंगलवार की देर रात कजरा थाना क्षेत्र के दिग्धा पुल महसोना बहियार स्थित रेलवे लाइन से दक्षिण रामबाबा सिंह के शीशम बगान स्थित कुंआ से बरामद किया गया. बदमाशों ने मृतक के साथ ही उसकी बाइक को पोखरामा नहर में फेंक दिया था, जिसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि घटना में शामिल दो युवकों की तलाश पुलिस अब भी कर रही है.
इस संबंध में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना को पूरी तरह लूट को लेकर अंजाम दिया गया है. जिले के कजरा बाजार स्थित राधेमोहन ज्वेलर्स के प्रोपराइटर सह उरैन निवासी स्व जवाहर लाल वर्मा के पुत्र मनमोहन वर्मा उर्फ मुन्ना वर्मा की सोमवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से हत्या करने के बाद उसके शव को कजरा थाना क्षेत्र के दिग्धा पुल महसोना बहियार स्थित एक कुआं में फेंक दिया था. हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसके दुकान में लूटपाट भी की थी. जिस मामले में मृतक के पत्नी मुनिता देवी के लिखित आवेदन के आधार पर कजरा थाना में कांड संख्या 42/18 में अज्ञात लोगों के खिलाफ उनके पति के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था. अपहृत की बरामदगी को लेकर एएसपी सह एसडीपीओ मनीष कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था, जिसमें पुलिस निरीक्षक नीरज कुमार, कवैया थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, कजरा थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार, तकनीकी सेल प्रभारी सुनील झा को रखा गया था. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर कजरा थाना क्षेत्र के ही अरमा गांव निवासी विशुनदेव पासवान के पुत्र विकास कुमार एवं दिलीप पासवान के पुत्र गगन पासवान को हिरासत में लेकर कजरा थाना में पूछताछ शुरू किया गया. पूछताछ के दौरान विकास के द्वारा घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए घटना में अपने अन्य साथी कजरा थाना क्षेत्र के ही वंशीपुर निवासी जर्नादन मंडल के पुत्र छोटू लाल कुमार उर्फ गौरव एवं अरमा निवासी धनिक मोदी का पुत्र राजकुमार मोदी उर्फ राजा मोदी के साथ मिलकर मुन्ना वर्मा का अपहरण कर हत्या करने तथा शव को कजरा थाना क्षेत्र के दिग्धा पुल महसोना बहियार स्थित रेलवे लाइन से दक्षिण रामबाबा सिंह के शीशम बगान स्थित कुआं में फेंकने की बात बतायी गयी. जिसके बाद छापेमारी दल ने विकास कुमार के बयान के आधार पर चिह्नित कुआं से पत्थर बंधा एक शव को बरामद किया, जिसकी पहचान मुन्ना के रूप उसके परिजनों ने की. उसके बाद विकास के ही निशानदेही पर पोखरामा नहर से फेंकी गयी बाइक भी बरामद की. एसपी ने बताया कि अन्य दोनों अपराधियों छोटू व राजा मोदी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.