जल बचाकर व पौधे लगाकर ही अपनी पृथ्वी को किया जा सकता है संरक्षित

जिले भर में मनाया गया पृथ्वी दिवस लखीसराय : स्थानीय केआरके हाईस्कूल के प्रांगण स्कूली बच्चों द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर वन क्षेत्र रक्षण पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा छात्रों को वृक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलायी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जिलेश्वर पंडित के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभाग द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2018 5:54 AM

जिले भर में मनाया गया पृथ्वी दिवस

लखीसराय : स्थानीय केआरके हाईस्कूल के प्रांगण स्कूली बच्चों द्वारा बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया. मौके पर वन क्षेत्र रक्षण पदाधिकारी संजीव कुमार द्वारा छात्रों को वृक्ष एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलायी गयी. इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य जिलेश्वर पंडित के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये छह सौ पौधे लगाये. मौके पर वन विभाग के क्लर्क पवन कुमार निराला, वन टेकर सन्नी कुमार सहित अन्य उपस्थित थे. दूसरी ओर, पृथ्वी दिवस के अवसर पर गुरुवार को जिले के चानन प्रखंड के घोसीकुंडी गांव में पिपरिया के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह समाजसेवी शंकर यादव द्वारा स्वयं की जमीन पर पांच सौ पौधा लगाये गये. उन्होंने बताया कि नर्सरी पौधा प्रखंड के ही बरारे गांव से वन टेकर सन्नी कुमार के द्वारा दिया गया, जिसका पौधारोपण किया गया.
कजरा प्रतिनिधि के अनुसार कजरा शिक्षांचल अंतर्गत मध्य विद्यालय अरमा में चेतना सत्र के दौरान डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन द्वारा बच्चों को पृथ्वी दिवस के अवसर पर बिंदुओं पर शपथ दिलाया गया साथ ही साथ साफ-सफाई के बारे बताया गया और विद्यालय भवन का निरीक्षण कर साफ सफाई भी देखा गया. वहीं पृथ्वी दिवस के अवसर पर डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन द्वारा मध्य विद्यालय अरमा के प्रांगण में पौधारोपण का कार्य भी किया गया. वहीं डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान प्रेमरंजन ने बताया कि पौधारोपण का कार्य एक बहुत ही सराहनीय कार्य होगा यह हमारे पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने में काफी मददगार होगा. इसलिए आप सभी विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्रों से अनुरोध है अपने आस-पास एवं कम से कम एक पौधा जरूर लगायें ताकि हमारा पर्यावरण सुरक्षित हो और हमारा और हमारे आने वाले पीढ़ी का जीवन खुशहाल हो.
पृथ्वी दिवस पर पौधारोपण
मेदनीचौकी . बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू परियोजना बालिका उच्च विद्यालय सूर्यगढ़ा में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए छात्राओं द्वारा संकल्प लिया गया. वृक्ष हमारे मित्र है. इनकी रक्षा के लिए हम कृत संकल्पित रहे. जन्मदिवस के अवसर पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने को कहा गया.
स्वच्छ रहें स्वस्थ रहें
मेदनीचौकी . क्षेत्र के अवगिल रामपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अवगिल व पश्चिमी सलेमपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मौलानगर के सभी बच्चों के बीच स्वच्छता पखवारा का कार्यक्रम किया गया. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षक मौजूद थे. बच्चों को खुले में शौच से होने वाले हानियों से अवगत कराया गया. मास्टर ट्रेनर घनश्याम कुमार, श्रीकृष्ण कुमार, स्वच्छताग्रही संतोष कुमार, शबनम, प्रवीण आदि ने बच्चों को स्वच्छ रहने को कहा गया तथा अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रखने को कहा गया. उन्होंने कहा स्वच्छ रहे स्वस्थ रहे.

Next Article

Exit mobile version