प्रियांशु के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रही मां

लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थिकनिवासी रवींद कुमार यादव एवं प्रतिमा देवी के इकलौते पुत्र प्रियांशु का शव शनिवार को किऊल नदी के पथला घाट से बरामद किया गया था. घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद घटना के मूल कारणों का पता पुलिस को नहीं लग सका है. इधर, अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2018 4:30 AM

लखीसराय : कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड स्थिकनिवासी रवींद कुमार यादव एवं प्रतिमा देवी के इकलौते पुत्र प्रियांशु का शव शनिवार को किऊल नदी के पथला घाट से बरामद किया गया था. घटना के तीन दिन बीत जाने के बावजूद घटना के मूल कारणों का पता पुलिस को नहीं लग सका है. इधर, अपने इकलौते पुत्र की मौत के बाद से उसकी मां के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. वहीं बहर खुशी भी अपने भाई के जाने के गम में आंखे लाल किये बैठी हैं. वे अपने घर शोक संवेदना देने पहुंचने वालों से सिर्फ यही पूछती रहती है कि अब वह रक्षा बंधन पर राखी किसे बांधेगी.

प्रियांशु की मां प्रतिमा देवी से जब कोई कुछ पूछने जाता है तो उनके होंठ सिर्फ हिलकर रह जाती है और आंखों से अश्रु धारा प्रवाह होने लगती है. सोमवार की दोपहर को प्रियांशु के पिता एवं मां एसपी कार्तिकेय के शर्मा से मिलकर अपने बेटे की हत्या के इंसाफ की भीख मांगने पहुंचीं, लेकिन एसपपी ने पुलिस अनुसंधान चलने की बात कहकर उन्हें विदा कर दिया. इधर, कवैया पुलिस प्रियांशु के एक साथी एवं उसके पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Next Article

Exit mobile version