17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनएच 80 किनारे नाले को बना दी शौचालय की टंकी, बदबू से सांस लेना भी हुआ मुश्किल

लखीसराय : एनएच 80 के किनारे विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा व बड़हिया तक बने नाले का लोगों के द्वारा शौचालय की टंकी के रूप में उपयोग किया जा रहा है. खासकर विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी तक एनएच 80 के किनारे बने नाले को शौचालय की टंकी बना दिया है. गढ़ी विशनपुर, मानो समेत […]

लखीसराय : एनएच 80 के किनारे विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा व बड़हिया तक बने नाले का लोगों के द्वारा शौचालय की टंकी के रूप में उपयोग किया जा रहा है. खासकर विद्यापीठ चौक से सूर्यगढ़ा व मेदनीचौकी तक एनएच 80 के किनारे बने नाले को शौचालय की टंकी बना दिया है. गढ़ी विशनपुर, मानो समेत दर्जन भर गांव में एनएच के किनारे बसे लोगों ने नाले के समीप शौचालय निर्माण कर पाइप को नाले तक पहुंचा दिया है. इससे शौचालय की सारी गंदगी नाले में गिरती है.

कुछ लोगों द्वारा पाइप को नाले से ऐसे जोड़ा गया है जो कि साफ दिखाई देता है. वहीं कुछ लोगों ने जमीन के अंदर से पाइप ले जाकर नाले से जोड़ दिया है. वहीं कुछ लोग शौचालय निर्माण कर नाला काे टंकी बनाये हुए हैं और शौचालय निर्माण योजना के तहत 12 हजार रुपये की निकासी भी कर ली है. इसकी ईमानदारीपूर्वक जांच की जाये, तो जिला मुख्यालय से सटे गढ़ी विशनपुर, मानो सहित लगभग एक दर्जन गांव में ऐसे घर हैं जिसकी शौचालय की टंकी सड़क के किनारे नाले पर बनी हुई है. वैसे घर के लाभुक जिसने शौचालय निर्माण की राशि प्रखंड कार्यालय निकाल ली है या फिर राशि के लिए आवेदन कार्यालय में दिया है, ऐसे लोगों के शौचालय की जांच की जाय तो उसकी टंकी सड़क के किनारे नाला में ही मिलेगी.
नाला में शौचालय की गंदगी गिरने से फैल रही बदबू, आसपास के लोग परेशान
एनएच किनारे बने नाले को शौचालय की टंकी बना देने के कारण इस ओर से गुजरने वाले लोगों के अलावा आसपास के लोग का बदबू के कारण जीना मुहाल हो गया है. दिन तो कम रात में और ज्यादा बदबू फैलती है जिससे परेशान लोग इसकी शिकायत वरीय पदाधिकारियों से करने का मन बना रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि लड़ाई-झगड़े के कारण इसकी शिकायत नहीं की गयी है, लेकिन प्रशासनिक स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.
बोले एसडीओ: एनएच किनारे बने नाले का शौचालय की टंकी के रूप में उपयोग करते हुए उसमें गंदगी बहाना गलत है. नाले सिर्फ बरसात के पानी के अलावा घरों के पानी की निकासी के लिए बनाये जाते हैं. शौचालय का पाइप नाला में जोड़ने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
मुरली प्रसाद सिंह, अनुमंडलाधिकारी
सात वर्षीय बच्ची से युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास, प्राथमिकी दर्ज
पीड़िता के पिता बयान पर युवक को नामजद करते हुए दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के नंदनामा गांव की घटना
मामले को लेकर गांव में बना हुआ है तनाव
रामगढ़ चौक. प्रखंड के नंदनामा गांव में सोमवार को एक सात वर्षीय बच्ची के साथ गांव के ही युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया. घटना के बाद गांव में पंचायती कर मामले को दबाने की कोशिश की जाती रही, लेकिन बच्ची के पिता ने सोमवार की संध्या रामगढ़ चौक थाना पहुंच अपनी पुत्री के साथ हुए घटना की जानकारी दी व गांव के ही एक युवक को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया.
इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता के द्वारा दिये गये आवेदन तथा पीड़िता के बयान के आधार पर नंदनामा गांव निवासी बुधन सिंह के 32 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
गौतम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर, ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित गौतम बच्ची को बहला फुसला कर अपने घर ले गया तथा उसके साथ दुष्कर्म को कोशिश की. इसी दौरान बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन जब लोग जमा होने लगे तो आरोपित गौतम फरार हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि पीड़ित परिवार पर मामले को दबाने के लिए दबाव दिया जा रहा है. वहीं परिजनों द्वारा बच्ची का मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें