छापेमारी की कार्रवाई में सात तस्कर समेत 12 शराबी गिरफ्तार
जिला उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात तस्कर व पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है.
लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में तस्कर व शराबी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सात तस्कर व पांच शराबियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर में एक महिला भी शामिल है. जबकि तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है. किऊल थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव से मनोज कुमार उर्फ मुन्ना यादव को तीन लीटर, अशोक कुमार को सवा दो लीटर विदेशी शराब के साथ, टाउन थाना क्षेत्र के जोकमैला गांव से कारी देवी को ढाई लीटर देसी शराब, हलसी गांव से दिनेश चौधरी को पौने दो लीटर देसी शराब के साथ एवं कजरा रेलवे स्टेशन के निकट से जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार एवं अमरजीत कुमार को एक साथ बाइक सहित पौने दो लीटर देसी शराब के साथ तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. जबकि बड़हिया थाना क्षेत्र के गढ़ टोला से भूषण चौधरी, माणिकपुर थाना क्षेत्र के भटरा मोड़ से मुंगेर जिला के हेमजापुर गांव निवासी अजीत कुमार सिंह एवं मेदनीचौकी थाना क्षेत्र के खाबा चंद्र टोला निवासी आनंद कुमार आनंद एवं बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के डमरु मोड़ से चानन थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी राजू कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. सभी के विरूद्ध उत्पाद थाना लखीसराय में उत्पाद विभाग के सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज के मेडिकल जांच एवं न्यायिक प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है