घर से खेलने के लिए निकला 12 वर्षीय बालक हुआ लापता

घर से खेलने के लिए निकला 12 वर्षीय बालक हुआ लापता

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 6:09 PM

बड़हिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड नंबर 21 इंदुपुर (मिरजागंज) निवासी चमरू साव का 12 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार के गुरुवार के दोपहर से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी उसका कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया है. जिसके बाद लापता हुए बच्चे की मां मुन्नी देवी ने बड़हिया थाना अपने बेटे के लापता होने का आवेदन देकर अपने पुत्र को ढूंढने में मदद करने के लिए प्रशासन से गुहार भी लगायी है. लापता हुए छात्र के परिजनों ने बताया कि गुरुवार के दोपहर 12 बजे घर से खेलने के लिए निकला था और उसके बाद वह वापस घर नहीं आया. देर रात तक घर वापस नहीं आया. जिससे परिजनों में बेचैनी बढ़ने लगी और सभी लोग उसे ढूंढने के लिए निकल पड़े. खोजबीन के क्रम में दोस्तों एवं रिश्तेदारों के यहां भी पता लगाया. परंतु उनके पुत्र का कहीं भी कोई पता नहीं चल पाया है. बच्चे के लापता होने से घर में सभी लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घर के सभी सदस्य भूखे-प्यासे उसे ढूंढने में लगे हुए है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि आवेदन लेकर पुलिस मामले छानबीन शुरू कर दी गयी है. उम्मीद है जल्द ही उसका पता लगा लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version