120 लीटर महुआ शराब बरामद, चार नशेड़ी भी गिरफ्तार
शुक्रवार को लावारिस अवस्था में 120 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली है.
लखीसराय. नशा मुक्ति अभियान को लेकर उत्पाद पुलिस द्वारा जारी लगातार दंडात्मक कार्रवाई के तहत शुक्रवार को लावारिस अवस्था में 120 लीटर देसी शराब बरामद करने में सफलता मिली है. जबकि तस्कर पुलिस की भनक पाकर भागने में सफल रहा. इसके अलावा अन्य जगहों पर की गयी छापेमारी में चार नशेड़ियों को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार से मिली जानकारी के अनुसार जिले के किऊल थाना क्षेत्र के दोकरीया मोड़ के पास से लावारिस अवस्था में 120 लीटर देसी शराब बरामद हुआ है. जबकि कजरा थाना क्षेत्र के पोखरामा से जमुई जिले के काकन मुसहरी निवासी दीना मांझी के पुत्र कैलाश कुमार, सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के बेलथुआ ग्राम वासी महेंद्र मांझी के पुत्र दरबीर मांझी एवं भोला मांझी के पुत्र बबलू कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. इसी तरह जिले के बीरूपुर थाना क्षेत्र के फादिल मोड़ के पास से नालंदा जिले के बेन थाना क्षेत्र के अरौत ग्राम वासी सूबेलाल चौहान के पुत्र कुणाल चौहान को भी नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है. सभी चारों नशेड़ी को मेडिकल जांच के उपरांत न्यायिक प्रक्रिया को लेकर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है