नहाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से बच्ची की मौत
बड़हिया : बुधवार नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी सूर्यनारायण सिंह की 10 वर्षीय नतिनी तथा नौरंगा जलालपुर ग्रामवासी मनोज सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी की मृत्यु गंगा नदी में डूब जाने के कारण हो गयी. बच्ची अपने परिजनों के साथ स्नान करने बड़हिया स्थित गंगा घाट गयी थी. स्नान के क्रम में गहरे पानी […]
बड़हिया : बुधवार नगर के वार्ड संख्या 6 निवासी सूर्यनारायण सिंह की 10 वर्षीय नतिनी तथा नौरंगा जलालपुर ग्रामवासी मनोज सिंह की पुत्री प्रिया कुमारी की मृत्यु गंगा नदी में डूब जाने के कारण हो गयी. बच्ची अपने परिजनों के साथ स्नान करने बड़हिया स्थित गंगा घाट गयी थी. स्नान के क्रम में गहरे पानी में चले जाने की वजह से नदी में डूब कर बालिका की मौत हो गयी. समचार प्रेषण तक बालिका का शव नदी से बरामद नहीं हो पाया है. शव की तलाश की जा रही है.