लखीसराय : महिला ने मौर्य एक्स में दिया बच्चे को जन्म
लखीसराय : किऊल स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस को 45 मिनट रोक कर एक महिला का प्रसव कराया गया. किऊल रेलवे अस्पताल के डॉ आलोक कुमार के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने सफलतापूर्वक महिला की नाॅर्मल डिलिवरी करायी. जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद उन्हें उसी ट्रेन से रवाना […]
लखीसराय : किऊल स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह 15027 अप मौर्य एक्सप्रेस को 45 मिनट रोक कर एक महिला का प्रसव कराया गया. किऊल रेलवे अस्पताल के डॉ आलोक कुमार के नेतृत्व में चिकित्साकर्मियों ने सफलतापूर्वक महिला की नाॅर्मल डिलिवरी करायी.
जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने की पुष्टि के बाद उन्हें उसी ट्रेन से रवाना कर दिया गया. समस्तीपुर निवासी अरविंद कुमार अपनी पत्नी कविता कुमारी के साथ हटिया से समस्तीपुर अपने घर जा रहे थे. जमुई से ट्रेन के खुलने के बाद कविता देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी.