लखीसराय : किऊल-मोकामा रेलखंड के मनकट्ठा रेल स्टेशन पर प्रेमी-प्रेमिका के मिलन में निगरानी कर रहे प्रेमी के बड़े भाई की पिटाई कर दी गयी. किसी तरह वो अपनी जान बचाकर वहां से भागा. भाई के पिटाई देख प्रेमी भी प्रेमिका को छोड़ किसी तरह थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दिया. बताया जा रहा है कि सदर थाना क्षेत्र लड़की के साथ सदर थाना क्षेत्र के राम टोला निवासी उपेंद्र पासवान के पुत्र श्रवण कुमार के बीच कई महीनों से मोबाइल पर प्रेमालाप चल रहा था. सोमवार को करीब 9 बजे प्रेमिका द्वारा श्रवण को मोबाइल पर मिलने के लिए बुलाया. पीछे से निगरानी करते श्रवण को बड़ा भाई सिकंदर पासवान भी प्लेटफॉर्म पहुंच गया.
वहीं, प्रेमिका के पिता व श्रवण दोनों ने थाना में बताया कि आज लड़कि के साथ बाहर कहीं जाकर शदी रचाने की बात थी. इसी बीच लड़की के घरवाले पहुंचकर श्रवण व सिकंदर को पकड़ लिया.पिटाई के दौरान श्रवण भाग थाना पहुंचकर भाई के पिटाई की सूचना दी. जिसके बाद सिकंदर के बारे में सूचना नहीं मिलने पर लड़की के पिता को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ किया. इस दौरान उसने बताया कि मारपीट के दौरान सिकंदर एक ट्रेन पर सवार होकर लखीसराय की ओर गया है. वहीं, पुलिस द्वारा सिकंदर को बरामद कर लिया गया है. लड़कि के पिता और श्रवण के अनुसार लड़की के चाचा व श्रवण का परिवार वर्दमान में एक ही जगह ईट भठ्ठा पर मजदूरी करते थें.
प्रेमी-प्रेमिका के मिलने में सगी चाची की अग्रणी भूमिका रहने की पुष्टि दोनों पक्षों से की जा रही है. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जख्मी का इलाज कराया जा रहा है.