साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धरहरा तक व राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस जायेगी दशरथपुर तक
Advertisement
20 से 29 सितंबर तक जमालपुर नहीं जाएगी कोई भी ट्रेन
साहेबगंज दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धरहरा तक व राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस जायेगी दशरथपुर तक साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी व राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर रुकेंगी कई ट्रेन धरहरा, तो कई सुलतानगंज से ही होंगी वापस कजरा : जमालपुर में रिले रूट इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर अगामी 20-29 सितंबर तक कोई भी ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन […]
साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी व राजेंद्रनगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस सभी स्टेशनों पर रुकेंगी
कई ट्रेन धरहरा, तो कई सुलतानगंज से ही होंगी वापस
कजरा : जमालपुर में रिले रूट इंटरलाॅकिंग कार्य को लेकर अगामी 20-29 सितंबर तक कोई भी ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन नहीं जायेगी. उक्त आशय की जानकारी देते हुए जमालपुर यातायात निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि जमालपुर में रूट रिले इंटरलाॅकिंग का निर्माण कार्य 20 सितंबर से शुरू हो जायेगा और 29 सितंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा. कम समय में एवं बेहतर ढ़ंग से कार्य को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे द्वारा जमालपुर में संचालित होने वाले पूर्ण एनआई कार्य को लेकर कोई भी ट्रेन जमालपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया जायेगा.
इस बीच में एक भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी, हालांकि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस धरहरा तक एवं राजेन्द्रनगर बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को दशरथपुर तक परिचालन किया गया है जो सभी रेलवे स्टेशन पर रूकेगी लेकिन किराया एक्सप्रेस ट्रेन का ही लगेगा, शेष सभी ट्रेनों का परिचालन रूट बदलकर किया जायेगा. मालदा डिवीजन का पहला सीआरआरआई जमालपुर में बन रहा है. इसके बनने के बाद रेलवे ट्रेक ऑटोमेटिक बदल जायेंगे. इसके बनने से पहले जमालपुर में प्री-इंटरलॉकिंग और नन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा. जिसके लिए ब्लॉक किया जा रहा है.
कई ट्रेनों के बदले रूट, तो कई कराएंगी अधूरा सफर
रद्द होंगी ये ट्रेनें
भागलपुर दानापुर इंटरसीटि एक्सप्रेस, भागलपुर-मुजफफरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, मालदा-पटना इंटरसीटि, हावड़ा-गया एक्सप्रेस
पूर्ण रूपेण बंद रहेंगी ये ट्रेनें
73427/73028 जमालपुर किऊल-जमालपुर डीएमयू, 53479/53480 जमालपुर किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 73421/73422 जमालपुर किऊल-जमालपुर डीएमयू, 53423/53424 जमालपुर किऊल-जमालपुर पैसेंजर, 53615/53616 जमालपुर-गया पैसेंजर, 53403/53404 रामपुरहाट-गया पैंसेजर, 73425/73426 जमालपुर- किऊल जमालपुर डीएमयू
ये सभी ट्रेनें 20 सितंबर से 29 सितंबर तक तक बंद रहेंगी.
ये ट्रेनें झाझा आसनसोल होकर चलेंगी
नॉन इंटरलॉकिंग को लेकर 20 सितंबर से 29 सितंबर तक यह ट्रेन जमालपुर के बदले आसनसोल झाझा किऊल होकर चलेगी. 53043 अप हावड़ा राजगीर तेज सवारी गाड़ी और 53044 डाउन राजगीर हावड़ा फास्ट पैसेंजर शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement