शादी का झांसा देकर 3 साल तक दुष्कर्म और अब…
लखीसराय : प्यार में धोखा खायी लड़की इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन उसे कहीं इंसाफ नहीं मिला. लड़की ने पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाया और इंसाफ के लिए गुहार लगायी,हालांकि उसे वहां से भी निराशा ही हाथ लगी. यहां तक की महिलाओं को इंसाफ दिलाने लिए […]
लखीसराय : प्यार में धोखा खायी लड़की इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है, लेकिन उसे कहीं इंसाफ नहीं मिला. लड़की ने पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खटखटाया और इंसाफ के लिए गुहार लगायी,हालांकि उसे वहां से भी निराशा ही हाथ लगी. यहां तक की महिलाओं को इंसाफ दिलाने लिए विशेष रूप से खोले गये महिला थाना में भी एक नहीं सुनी गयी जिससे उसके पास रोने-पछताने के अलावा कुछ नहीं है.
यह मामला लखीसराय आरलाल कॉलेज के बीए पार्ट थ्री में पढ़ने वाली एक छात्रा पूजा कुमारी (काल्पनिक नाम) की है. जो अपने गरीब विधवा मां के अरमानों को पूरा करने के लिए कॉलेज की पढ़ाई कर रही थीं. पूजा जब द्वितीय कक्षा में पढ़ रही थी उसी समय उनके पिता का निधन हो गया, जिस कारण घर सारा लोड उसके बड़े भाई के कंधों पर आ गया और वे पढ़ाई-लिखाई छोड़कर दूसरे राज्यों में मजदूरी करने के लिए चले गये.
वहीं पूजा घर पर रहकर अपनी विधवा मां व दो भाई की देखभाल के साथ पढ़ाई कर रही थीं. वर्ष 2014 में जब वह पार्ट वन की छात्रा थी तो उसी समय किसी अंजान से उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया और इससे पूछा की फोन कहां लगा है. अज्ञानतावश पूजा ने अपना सारा नाम-पता बता दिया. उसके बाद अज्ञात अंजान फोन वाले लड़के लगातार पूजा को फोन करता रहा तथा उसके मिलने की कोशिश करने लगा. एक दिन वह लड़का आरलाल कॉलेज के पास आकर वह पूजा को मिलने के लिए बुलाया. न चाहते हुए भी पूजा उसके लड़के से कॉलेज के पास स्थित शिव-पार्वती मंदिर में मिलने पहुंच गयी.
लड़का ने बातचीत के दौरान अपना नाम राजू उर्फ राजा कुमार व पिता का नाम शंभु साव बताया तथा घर नवादा जिला के धमॉल बताया एवं बी-कॉम पार्ट वन का छात्र होने की बात कही. इसके बाद लगातार दोनों फोन पर बात करने लगा और प्यार परवान चढ़ता गया और कई बार मिले भी. जब पूजा ने मिलने से मना किया तो राजा ने नौकरी लगते ही शादी कर लेने की बात कही, पूजा ने राजा की बातों को विश्वास कर उससे बातचीत और मिलता-जुलता रहा और राजा शादी का झांसा देकर लगातार तीन वर्षों से यौन शोषण करता रहा.
वहीं वर्ष सितंबर 2017 में राजा को बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी लग गयी और वह शेखपुरा जिला गोधुली थाना में ड्राइवर पद पर नियुक्त है. नौकरी लगने के बाद पूजा ने राजा से शादी करने की बात कही तो वह शादी करने से इंकार कर दिया तथा बातचीत करना भी बंद कर दिया. इस बारे में पूजा ने घटना की सारी जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद परिजनों ने पूजा को साथ देते हुए 23 जनवरी 2018 को महिला थाना, पांच फरवरी को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक व 19 फरवरी को जिलाधिकारी तथा छह मार्च जिला विधिक सेवा प्राधिकार लखीसराय को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी लेकिन उसको कहीं इंसाफ नहीं मिला.
थकहार हारकर सूबे के श्रम संसाधन मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक व सीएम नीतीश कुमार को लिखित आवेदन देकर इंसाफ के लिए दरवाजा खटखटाया लेकिन उसे वहां भी इंसाफ नहीं मिला. वहीं 28 मई को जिले के पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा को आवेदन देकर अपनी आपबीती सुनायी जिस पर एसपी ने कवैया थाना आवेदन भेजकर मामले की जांच कर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिये, लेकिन तत्कालीन कवैया थानाध्यक्ष मामला दर्ज न कर पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन को शेखपुरा जिला के गोधुली थाना (जहां राजा ड्यूटी कर रहा है) भेज दिया, जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा इंसाफ मिलता नहीं देख पीड़िता पूजा के पास रोने के अलावा कुछ नहीं बचा है. आखिरकार लाचार, बेबस पीड़िता पूजा ने देश के चौथे स्तंभ मीडिया से मिलकर इंसाफ दिलाने की मांग की.