सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, आपत्तिजनक स्थिति में चार पकड़े गये

लखीसराय :लखीसराय जिला के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने होटल आकाश में देह व्यापार के कारोबार की सूचना के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक छापेमारी दल गठित किया. जिसके बाद टीम ने शनिवार की दोपहर आकाश होटल में छापेमारी कर दो कमरों से दो जोड़ी युवती व युवकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2018 9:42 PM

लखीसराय :लखीसराय जिला के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने होटल आकाश में देह व्यापार के कारोबार की सूचना के बाद एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने एक छापेमारी दल गठित किया. जिसके बाद टीम ने शनिवार की दोपहर आकाश होटल में छापेमारी कर दो कमरों से दो जोड़ी युवती व युवकों आपत्तिजनक स्थिति में हिरासत में लिया. जबकि, एक अन्य युवती को उसके कमरे के बाहर से हिरासत में लिया गया.

इस संबंध में पुलिस कप्तान ने बताया कि होटल में देह व्यापार की सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर छापेमारी करायी गयी है. जिसमें तीन युवतियों और दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. हिरासत में लिये गये सभी युवक व युवतियों से पूछताछ की जा रही है. जिसमें एक युवती की पहचान लखीसराय के और एक युवक सूर्यगढ़ा का बताया जा रहा है. एसपी ने बताया कि पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो पूछताछ के दौरान होटल प्रबंधक फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है. वहीं, उन्होंने बताया छापेमारी के दौरान दो कमरों से दो युवती व दो युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. जबकि, तीसरी युवती के नाम से कमरा बुक था और वह अपने सहयोगी का इंतजार कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version