बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, बारहलोगों के खिलाफ प्राथिमिक दर्ज

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक-बड़हिया एनएच 80 पथ खंड के बालगुदर पुलिस पोस्ट की घटना ने बालू माफियाओं के विरुद्ध की जा रही पुलिसिया कार्रवाई का पोल खोलकर रख दिया है. बालगुदर पोस्ट प्रभारी अवर निरीक्षक उपेंद्र सिंह के लिखित आवेदन पर पकड़े गये ट्रक नंबर जेएच 012 पी 0232 व स्कार्पियो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2018 1:41 AM
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के विद्यापीठ चौक-बड़हिया एनएच 80 पथ खंड के बालगुदर पुलिस पोस्ट की घटना ने बालू माफियाओं के विरुद्ध की जा रही पुलिसिया कार्रवाई का पोल खोलकर रख दिया है. बालगुदर पोस्ट प्रभारी अवर निरीक्षक उपेंद्र सिंह के लिखित आवेदन पर पकड़े गये ट्रक नंबर जेएच 012 पी 0232 व स्कार्पियो नंबर बीआर 09 पी ए 2179 के चालक, मालिक सहित 10 लोगों को आरोपी बनाते हुए लखीसराय थाना कांड संख्या 652/18 धारा 307, 353, 34 भादवि के तहत मामला अंकित कर लिया गया है.
जिसमे पकड़े गए स्कार्पियो चालक बेगूसराय चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी योगेंद्र यादव का पुत्र मोहन यादव, मालिक चंदन झा, उक्त थाना क्षेत्र के ही खनजहापुर के रहने बाले स्कार्पियो सवार अपराधी राजीव पंडित, अमरेश कुमार, राम प्रकाश महतो सहित अन्य अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार के सुबह बालगुदर पोस्ट पुलिस द्वारा एक अवैध बालू भरा ट्रक पकड़ा गया था. ट्रक के जांच के दौरान ही मौका पाकर चालक फरार हो गया था. आगे ट्रक के सुरक्षा में चल रहे स्कार्पियो सवार ट्रक पकड़ाने की सूचना पाकर पुलिस से उलझ गये. ट्रक भगाने में सफल हो गये. वहीं थाना से भेजे गए ट्रक लाने हेतु पुलिस बल पहुंच जाने से स्कार्पियो धरा गया, लेकिन सभी सवार फरार हो गये तथा चालक पकड़ा गया.
स्कार्पियो सवार द्वारा ट्रक चालक को कहा जा रहा था कि पुलिस ट्रक रोके तो चढ़ा दो. ट्रक चालक द्वारा पुलिस को कुचलते हुए निकल जाने का प्रयास भी किया गया. ये अलग बात है कि पुलिस जवान बचते हुए किनारे हो गये. जिसके बाद थानाध्यक्ष को सूचित किये जाने पर बगल के थाना को सूचित कर नाकेबंदी कर दिये जाने से बड़हिया पुलिस द्वारा ट्रक को धर दबोचा गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस बल नहीं पहुंचती तो बालू माफिया ट्रक तो क्या स्कॉर्पियो सवार द्वारा छुड़ा ले जाने की बात से इनकार नहीं किया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version