इंटरसिटी एक्सप्रेस में कैटरर को मारी गोली

बड़हिया, लखीसरायः दानापुर डिवीजन के किऊल मोकामा रेलखंड के बीच डुमरी हॉल्ट के पास बुधवार को अप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार कैटरर ब्रजमोहन कुमार को अपराधियों ने ट्रेन में गोली मार दी. उनका बड़हिया स्टेशन पर इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वह पटना जिले के राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2014 5:52 AM

बड़हिया, लखीसरायः दानापुर डिवीजन के किऊल मोकामा रेलखंड के बीच डुमरी हॉल्ट के पास बुधवार को अप धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार कैटरर ब्रजमोहन कुमार को अपराधियों ने ट्रेन में गोली मार दी.

उनका बड़हिया स्टेशन पर इलाज कर बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. वह पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र निवासी सुभग कुमार के पुत्र हैं. ब्रजमोहन पटना जा रहे थे. डुमरी हॉल्ट के पास अपराधियों से उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. आक्रोशित अपराधियों ने उनके सीने में गोली मार दी.

त्न नौशाद व इकराम को उम्रकैद : भागलपुर. जिला जज (तृतीय) एसएन सिंह की अदालत ने बुधवार को फेकू मियां हत्याकांड मामले के आरोपी नौशाद कुरैशी व मो. एकराम को उम्रकैद की सजा सुनायी. साथ ही दोनों आरोपियों को अर्थदंड के रूप में पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया.

Next Article

Exit mobile version