लखीसराय में दो वाहनों में टक्कर, 14 मरे
लखीसरायः सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा-हलसी (लखीसराय) सीमा पर महरथ गांव के पास बुधवार को हुए ट्रक व टाटा 407 की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी […]
लखीसरायः सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग पर सिकंदरा-हलसी (लखीसराय) सीमा पर महरथ गांव के पास बुधवार को हुए ट्रक व टाटा 407 की टक्कर में 14 लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकंदरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को सदर अस्पताल, जमुई रेफर कर दिया गया. मृतकों में आठ की शिनाख्त नहीं हो पायी है. टाटा 407 शेखपुरा से सिकंदरा जा रही थी, जबकि ट्रक देवघर से कोल्ड ड्रिंकलाद कर बिहारशरीफ जा रहा था. टाटा 407 (मुन्ना ट्रेवल्स) शेखपुरा से सिकंदरा की ओर आने के क्रम में महरथ गांव के पास ट्रक से टकरा गया.
घटनास्थल पर ही सात लोगों की मौत हो गयी, जबकि तीन ने सिकंदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दम तोड़ दिया. चार की मौत जमुई में इलाज के दौरान हो गयी. लखीसराय के एसडीओ अंजनि ने कहा कि मृतक के परिजनों को 20-20 हजार रुपये भुगतान किया जायेगा.