25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपेंद्र कुशवाहा बोले, मोदी को एक और कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री बनाने पर कर रहे हैं काम

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि वह राजग के साथ ‘‘मजबूती’ से खड़े हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए काम कर रहे हैं. कुशवाहा ने एक दिन पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी जिससे बिहार में भाजपा नीत गठबंधन में असंतोष की […]

पटना: रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि वह राजग के साथ ‘‘मजबूती’ से खड़े हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए काम कर रहे हैं. कुशवाहा ने एक दिन पहले ही राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी जिससे बिहार में भाजपा नीत गठबंधन में असंतोष की अटकलें शुरू हो गयी थी. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह द्वारा शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में बिहार में अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की फार्मूले की घोषणा करने के कुछ ही घंटे बाद कुशवाहा ने यादव से मुलाकात की.

उन्होंने कहा कि राजग में सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है और वह अगले दो-तीन दिन में अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री कुशवाहा ने इस पर हैरानी जतायी कि यह निष्कर्ष क्यों निकाला जा रहा है कि रालोसपा को उचित हिस्सा नहीं मिलेगा. रालोसपा भाजपा नीत राजग की हिस्सा है जिसके अन्य घटक दलों में नीतीश कुमार की जदयू और रामविलास पासवान की लोजपा शामिल है.

कुशवाहा ने कहा, ‘‘सीट बंटवारे को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है. मैं अगले दो-तीन दिन में अमित शाह से मुलाकात करूंगा. मुझे हैरानी हो रही है कि लोग क्यों यह निष्कर्ष निकाल रहे हैं कि हमें उचित हिस्सा नहीं मिलेगा.’ राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) 2014 के आम चुनाव से भाजपा की एक सहयोगी पार्टी है. उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा और जदयू के लिए समान संख्या में सीटों को लेकर जारी अटकलें मेरे समझ में नहीं आ रही. क्या इससे कोई संख्या का संकेत मिलता है?’ उन्होंने कहा, ‘‘इसका यह भी मतलब हो सकता है कि बिहार की 40 सीटों में से दोनों पार्टियां 10-10 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी और बाकी 20 अन्य के लिए छोड़ देंगी. हमारी पार्टी को सम्मानजनक रूप से समायोजित किये जाने की काफी गुंजाइश है.’

उन्होंने अटकलों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘मैं मजबूती से राजग के साथ हूं और प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के एक और कार्यकाल के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं.’ दिल्ली में शाह और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार द्वारा संवाददाताओं को सीट बंटवारे के बारे में जानकारी देने के कुछ ही समय बाद कुशवाहा ने अरवल में यादव से मुलाकात की थी. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दोहराया कि उनकी ओर से कुशवाहा को राजग छोड़कर बिहार में महागठबंधन में शामिल होने का हमेशा ही निमंत्रण है.

महागठबंधन सूत्रों ने कहा कि भाजपा रालोसपा को जितनी सीटें छोड़ने को तैयार है, राजद उससे अधिक सीटें उसे देने को तैयार है. यद्यपि केंद्रीय मंत्री कुशवाहा तब तक इंतजार करना चाहते हैं जब तक यह स्पष्ट न हो जाये कि राजग के घटक दल को कितनी सीटें मिलने वाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें