लखीसराय : सवर्णों का संगठन बनने के साथ राजनीतिक मंच का होगा गठन

भूमिहार ब्राह्मण अधिकार मंच की सभा में बोले वक्ता लखीसराय : सदर प्रखंड के रेहुआ गांव में मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण अधिकार मंच के बैनर तले पियुष कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उक्त मंच के अध्यक्ष बल्लभ बादशाह, नवादा जिलाध्यक्ष दिप्पू सिंह, आनंद सिंह, नीरज कुमार, आदित्य एवं रेहुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2018 5:51 AM
भूमिहार ब्राह्मण अधिकार मंच की सभा में बोले वक्ता
लखीसराय : सदर प्रखंड के रेहुआ गांव में मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण अधिकार मंच के बैनर तले पियुष कुमार की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया. जिसमें उक्त मंच के अध्यक्ष बल्लभ बादशाह, नवादा जिलाध्यक्ष दिप्पू सिंह, आनंद सिंह, नीरज कुमार, आदित्य एवं रेहुआ गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.
सभा को संबोधित करते हुए अध्यक्ष श्री बादशाह ने कहा कि बिहार में चल रहे सवर्ण के 64 संगठन एक मंच पर जल्द ही आकर एक राजनीतिक पार्टी बनायेंगे और आरक्षण एवं एससी/एसटी एक्ट में बदलाव करवायेंगे.
उन्होंने कहा कि हम युवा तैयार हैं सिर्फ हम सबों के पास पथ प्रदर्शक की कमी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही एक संगठन बनने के बाद आरक्षण के विरोध में लड़ाई और तेज कर दी जायेगी. इससे पूर्व भगवा रंग के झंडा एवं गगनभेदी नारों हम एक हैं के साथ बाइक से जुलूस की शक्ल में आगंतुक रेहुआ गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version