लखीसराय : बिहार में एक बार फिर खाकी पर दाग लगी है. ताजा मामला लखीसराय जिला अंतर्गत किऊल रेलवे स्टेशन की जहां मानवता शर्मसार हुई है. दरअसल, सोमवार की देर रात राजकीय रेल थाना किऊल के एक जवान द्वारा 10 वर्षीय बच्चे के साथ अप्राकृतिक यौनाचार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर पीड़ित बच्चे के बयान पर जीआरपी थाना किऊल में उसके ही थाना के ड्राइवर पंकज कुमार यादव को अभियुक्त बनाते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद से ड्राइवर फरार बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद ने आरोपित जवान को निलंबित करते हुए उसकी गिरफ्तारी करने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बड़हिया थाना क्षेत्र के डुमरी स्थित अपने नानी घर से पीड़ित बच्चा सोमवार की रात अपने एक साथी के साथ इएमयू ट्रेन से किऊल स्टेशन पहुंचा था. जहां से उसे अपने घर नवादा जाना था. इसी बीच किऊल स्टेशन पर रात के लगभग एक बजे आरोपित जवान पंकज कुमार यादव पीड़ित बालक को अकेले पाकर उसे बहला-फुसलाकर स्टेशन के बाहर ले गया. उसके बाद स्टेशन के बाहर खड़ी एक शीतल पेय बेचने वाली मारुति वैन में ले जाकर उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया. जिसके बाद आरोपी फरार हो गया.
घटना के बाद पीड़ित बच्चा रोते-रोते जीआरपी थाना पहुंच अपनी आपबीती सुनायी. इसके बाद पहले थाना पर मौजूद जीआरपी जवानों ने मामले को दबाने का पूरा प्रयास किया. लेकिन, मामला अधिकारियों व मीडिया तक पहुंचने के बाद रेल पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पीड़ित बच्चे के बयान पर मामला दर्ज किया गया. वहीं, घटना को लेकर एसआरपी जावेद के द्वारा भागलपुर से एफएसएल की टीम को बुलाया गया. जिसके बाद भागलपुर क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला से टीम निदेशक राजकुमार के नेतृत्व में एके त्रिवेदी और एनके राघव किऊल पहुंच घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच की. रेल एसपी के निर्देश पर जमालपुर से रेलवे के मुख्यालय डीएसपी शिवेंदु कुमार अनुभवी भी किऊल पहुंच पीड़ित बच्चे से घटना के संबंध में पूछताछ किया.
ये भी पढ़ें… ऑटोचालककी गला रेतकर निर्मम हत्या, सिर अपने साथ ले गये अपराधी