लखीसराय : पीजी सेंटर के रूप में अपग्रेड हों सभी कॉलेज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुंगेर विवि के प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन सभी स्कूल व कॉलेजों में अंकित किये जायेंगे गांधी के संदेश मुंगेर/लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान के साथ ही चरित्र निर्माण का केंद्र बनें. शिक्षा व्यापक होनी चाहिए. जितने भी कॉलेज हैं, उन्हें पीजी सेंटर के रूप में अपग्रेड करने की आवश्यकता […]
मुंगेर विवि के प्रशासनिक भवन का किया उद्घाटन
सभी स्कूल व कॉलेजों में अंकित किये जायेंगे गांधी के संदेश
मुंगेर/लखीसराय : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय ज्ञान के साथ ही चरित्र निर्माण का केंद्र बनें. शिक्षा व्यापक होनी चाहिए. जितने भी कॉलेज हैं, उन्हें पीजी सेंटर के रूप में अपग्रेड करने की आवश्यकता है.
राज्य सरकार विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए विश्वविद्यालय सेवा आयोग का गठन किया है और उसके माध्यम से आवश्यकता अनुसार शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी.मुख्यमंत्री रविवार को मुंगेर के आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर में मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे. मुंगेर के बाद सीएम लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर पहुंचे. माणिकपुर में सीएम ने जल संसाधन विभाग की नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
समारोह में नीतीश कुमार ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भी कहा था कि चरित्र के बिना ज्ञान सामाजिक पाप है. इसलिए शिक्षण संस्थानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे बच्चों में ज्ञान के साथ ही चरित्र का भी निर्माण करें.
राज्य के सभी स्कूल अौर कॉलेज में गांधी जी के संदेश अंकित किये जायेंगे, ताकि लोग उससे प्रेरणा ले सके. गांधी जी ने कहा था कि सात सामाजिक पाप हैं. सिद्धांत के बिना राजनीति, काम के बिना धन, विवेक के बिना सुख, चरित्र के बिना ज्ञान, नैतिकता के बिना व्यापार, त्याग के बिना पूजा और मानवता के बिना विज्ञान.
उच्च िशक्षा दर को 30% तक बढ़ाना लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के दर को 30% तक बढ़ाना चाहती है. अभी बिहार में इंटर उर्तीण होने के बाद उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या मात्र 13.9% है, जबकि देश का औसत 24% है. इसे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चार लाख रूपये का क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहा है.
बिहार बन रहा ज्ञान का केंद्र
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार देश व दुनिया में ज्ञान का केंद्र बन रहा है. नालंदा विश्वविद्यालय सुपर इंटरनेशल संस्थान बन चुका है और यहां दुनिया भर के लोग शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. जबकि आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय न सिर्फ शिक्षण संस्थान बल्कि ज्ञान का केंद बन रहा है. बिहार में पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है. मुंगेर यूं तो योग के क्षेत्र में दुनिया का केंद्र बन चुका है और अब शिक्षा के क्षेत्र में अपनी व्यापकता स्थापित करे.
समारोह में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह एवं श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा मुख्य रूप से मौजूद थे. लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के माणिकपुर हाईस्कूल के मैदान में रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल संसाधन विभाग की 92.60 करोड़ की सूर्यगढ़ा व हलसी प्रखंड की सिंचाई से जुड़ी कुल नौ परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाग के अनुसार सारी परियोजनाएं 15 महीनों के अंदर पूर्ण कर ली जायेगी और इसका उद्घाटन करने के लिए भी आना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वे सभी विभागों में काम के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारण करने का काम किया है तथा समय सीमा पर कार्य पूर्ण हो इसकी निगरानी भी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि दो साल के अंदर सूबे में एक भी खराब सड़कें नहीं दिखाई देंगी. बिजली के संबंध में बोलते हुए सीएम ने कहा कहा कि दुर्गम जगहों पर जहां पोल से बिजली नहीं पहुंचायी जा सकती है, वैसे जगहों के लिए बिहार सरकार सौर्य उर्जा से बिजली पहुंचाने की योजना पर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग को निर्देश दिया गया है कि जो भी व्यक्ति बिजली का कनेक्शन मांगे, उसे कनेक्शन अविलंब उपलब्ध कराया जाये.
उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के हर खंभे पर एक हेल्पलाइन नंबर लिखने जा रही है. जिस पर फोन कर लोग गड़बड़ी करने वालों की शिकायत कर सकेंगे और तीन से चार घंटे के अंदर गड़बड़ी करने वालों को पकड़ा जायेगा तथा शिकायतकर्ता से पूछा जायेगा कि वे संतुष्ट हैं कि नहीं. इसके साथ ही शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखने की उन्होंने बात कही. आगत अतिथियों का स्वागत विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, सूर्यगढ़ा विधायक सह राजद जिलाध्यक्ष प्रह्लाद यादव सहित अन्य उपस्थित थे. सभा के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जदयू के पंचायत राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजय महतो ने किया.