बकरी चराने का आरोप लगा महादलित महिला की पिटाई, नौ वर्षीय पुत्र को भी बनाया बंधक

लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के सूर्यगढ़ामें माणिकपुर ओपी क्षेत्र के टोड़लपुर गांव में कुछ लोगों ने खेत में काम कर रही महादलित महिला पर खेत में बकरी चराने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर उसके नौ साल के पुत्र को बंधक बना लिया. घटना 17 दिसंबर पर्वाह्न 11 बजे की है. मामले को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2018 8:09 PM

लखीसराय : बिहारमें लखीसराय के सूर्यगढ़ामें माणिकपुर ओपी क्षेत्र के टोड़लपुर गांव में कुछ लोगों ने खेत में काम कर रही महादलित महिला पर खेत में बकरी चराने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर उसके नौ साल के पुत्र को बंधक बना लिया. घटना 17 दिसंबर पर्वाह्न 11 बजे की है. मामले को लेकर टोड़लपुर निवासी मंगल मांझी की पत्नी मीना देवी ने सूर्यगढ़ा (माणिकपुर) थाना कांड संख्या 270/18 के तहत टोड़लपुर गांव के ही रघुनंदन महतो का पुत्र बबलू महतो एवं इसी गांव के स्व भुसकारी महतो का पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मेहता सहित दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक घटना के दिन मीना देवी अपने पुत्र को लेकर खेत गयी जहां वह खेत में काम कर रही थी. समीप ही पुत्र खेल रहा था. तभी अचानक बबलू महतो एवं लक्ष्मी प्रसाद महतो वहां आ धमका और महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा. लक्ष्मी प्रसाद मेहता ने महिला के पुत्र विवेक कुमार को घसीटता अपने घर लाकर बांध दिया. जब महिला वहां पहुंची तो जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि तुम्हारी बकरी पांच दिन पहले मेरे गाछी में मेरा आम का गाछ खा गया. महिला ने अपने पुत्र को बंधक से छुड़ाने की गुहार लगायी है. माणिकपुर एसएचओ दीपक कुमार ने बताया कि बालक को महिला को सौंप दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version